Sunday, December 21

उत्तर प्रदेश

जौनपुर।तीसरी बेटी से नाराज़ पिता ने डेढ़ साल की मासूम को गोमती में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
तीसरी बेटी से नाराज़ पिता ने डेढ़ साल की मासूम को गोमती में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार केराकत (जौनपुर)। केराकत क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खर्गसेनपुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अपनी डेढ़ साल की बेटी रूबी को गोमती नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लगातार तीन बेटियां होने से वह परेशान रहता था। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह रूबी को टहलाने के बहाने घर से निकला और पड़ोसी गांव टड़वा के पास नदी किनारे ले जाकर उसे पानी में बहा दिया। घटना को नदी पार बैठे कुछ मल्लाहों ने अपनी आंखों से देखा। उन्होंने शोर मचाते हुए बेटी को बचाने की कोशिश की और नदी में कूद भी गए, लेकिन घटना स्थल दूर होने और पानी का बहाव तेज होने के कारण वे बच्ची को नहीं बचा सके। देखते ही देखते मासूम पानी में लापता हो गई। खबर गांव में फैलते ही लोगों में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही ...

शाहजहांपुर।एडीएम ने कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का किया शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
एडीएम ने कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का किया शुभारंभ। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का शुभाराम्भ किया। इस अवसर पर सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में कौमी एकता की शपथ दिलाई गयी। कौमी एकता की शपथ दिलाते हुए अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्र एकता-अखण्डता की बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस देश में राष्ट्रीय एकता की भावना होती है, वह देश विकसित हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह जिस कार्य के लिए नियुक्त हुआ है, उस कार्य का सम्पादन जिम्मेदारी पूर्वक करें तो जनहित के कोई कार्य बाधित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द रहने से समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक, तकनीकी विका...

शाहजहांपुर।वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए जापान से आई टीम का दौरा। कूड़े के निस्तारण की दिशा में नगर निगम शाहजहाँपुर का एक महत्वपूर्ण कदम।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए जापान से आई टीम का दौरा। कूड़े के निस्तारण की दिशा में नगर निगम शाहजहाँपुर का एक महत्वपूर्ण कदम। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव कूड़े के निस्तारण के द्वारा एनर्जी उत्पादन तथा यूपी के त्वरित विकास हेतु  वित्त मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना के मार्गदर्शन में कूड़े का प्लांट लगाने का का कारखाना शाहजहाँपुर में स्थापित करने के उद्देश्य से आज जापान इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ जापान की डेलिगेशन टीम द्वारा नगर का दौरा किया गया। जापानी टीम के साथ  मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी  धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्रा के साथ नगर निगम के अधिकारियों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस डेलिगेशन के शाहजहाँपुर विजिट का उद्देश्य नगर निगम शाहजहाँपुर में ऐसे कारखाने की स्थापना करना है जिससे वेस्ट टू एनर्जी संयंत्रों का उत्पादन तथा देश भर में विक्रय किया जा सके...

आजमगढ़।वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा। 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।  राम प्रसाद मिश्र  लालगंज/आजमगढ़।मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत गांधी इण्टर कॉलेज कूबां आजमगढ़ में कल दिन मंगलवार को स्व राम मूर्ति सिंह स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि डी आर राणा फिल्म डायरेक्टर मुंबई, विशिष्ट अतिथि मान बहादुर सिंह, अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सिंह रहे। जिसमें विजेता उपविजेता श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के छात्र/ छात्राएं रहे। जिसमें प्रथम स्थान बी टीम अर्चिता मौर्य श्रेया यादव कक्षा आठ बी द्वितीय स्थान ए टीम अंशिका यादव श्रेया यादव, तृतीय स्थान सी टीम, ओम मिश्रा श्रेयांश विश्वकर्मा एवं चतुर्थ स्थान अनुष्का गुप्ता प्रतिमा चौहान रही। इन सभी प्रारूपों में प्रथम अंक अंशिका यादव तथा ...

शाहजहांपुर ।सहयोग संस्था के द्वारा लगाया गया मेडिकल कैंप देखे गए 350मरीज

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सहयोग संस्था के द्वारा लगाया गया मेडिकल कैंप देखे गए 350मरीज शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग ने जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जमुना वाटिका के प्रांगण में एक भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया , जिसमें पूरे क्षेत्र के 25 ग्रामों से आए 350 मरीजो का परीक्षण किया गया, और सभी को निशुल्क दवाई, ड्रॉप ब चश्मे बांटे गए । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ब महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि हमारे जनपद की शान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमारी संस्था की ओर से लगातार पूरे सप्ताह के लिए समाज सेवा के कार्यक्रम किये जा रहे हैं , जिसके क्रम में इस सप्ताह का आज यह पांचवां कार्यक्रम संपन्न हुआ है । कैंप में पहुंचे डॉक्टर पुनीत टंडन, डॉक्टर रजत अग्रवाल, डॉक्टर नागेंद्र पाल, डॉक्टर कृष्णकांत तिवारी ,डॉक्टर अभिराज का संस्था के संरक्षक अनिल...

बलिया।सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी का आगमन 20 नवंबर को।

उत्तर प्रदेश, बलिया
सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी का आगमन 20 नवंबर को। अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  बलिया/नगरा। सभी भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ, महंत महामंडलेश्वर परमपूज्य स्वामी भवानी नंदन यति महाराज जी का पावन आगमन रामहित कार्यक्रम के अंतर्गत 20 नवंबर 2025, गुरुवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर, नगरा के पावन प्रांगण में होने जा रहा है। स्वामी जी का आगमन सायंकाल 5:00 बजे निर्धारित है। सिद्धपीठ द्वारा विगत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म, शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक चेतना के विस्तार हेतु रामहित कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में संत, ब्राह्मण एवं सेवकों की लगभग 20–25 सदस्यीय टोली भगवान लक्ष्मीनारायण जी के आसन के साथ नगरा पहुँचेगी। 🔶 कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु ग्राम आगमन एवं स्वागत: 5:00 बजे सायंकाल उद्घोधन: 5...

आजमगढ़।तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर । आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी  दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप या...

बदायूँ।हेल्दी बेबी शो में किया पुरस्कृत

उत्तर प्रदेश, बदायूं
हेल्दी बेबी शो में किया पुरस्कृत बदायूँ । नवजात शिशु देखभाल सप्ताह (15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक) के अन्तर्गत हेल्दी बेबी शो का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय बदायूँ में किया गया, जिसमें 43 बच्चों का पंजीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं द्वारा उपस्थित माताओं को नवजात शिशु की देखभाल एवं आहार के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही नवजात शिशु को गंभीर बीमारी के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान बालरोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि 06 माह तक केवल माँ का स्तनपान 06 माह बाद ठोस आहार एवं सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की सलाह दी गयी। हेल्दी बेबी शो में पंजीकृत बच्चो में प्रथम स्थान बेबी कनिष्क माता का नाम मीनू वर्मा द्वितीय स्थान बेबी क्रत्यांश माता का नाम सपना तृतीय स्थान बेबी अबुबकर माता का नाम गुलफशा ने प्राप्त किया। जिन्हें बेबी किट देकर पुरुस्कृत किया गया साथ ही उपस्थित सभ...

जौनपुर।छात्राओं को मिल रहा तकनीकी सशक्तिकरण का प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
छात्राओं को मिल रहा तकनीकी सशक्तिकरण का प्रशिक्षण मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पीयू में प्रशिक्षण  जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार तथा मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कंप्यूटर एप्लिकेशन शॉर्ट टर्म कोर्सेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं को तकनीकी ज्ञान से सशक्त करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्राओं को रोजगारपरक ज्ञान देना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम की संयोजक एवं ट्रेनर डॉ. सोनम झा ने बताया कि 30 छात्राओं का एक बैच तैयार किया गया है, जिसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पाठ्यक्रम में कंप्यूट...

बदायूँ।मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में बैठक सम्पन्न बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मंगलवार को मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई, आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा। मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार कि 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन तथा 06 व 07 नवम्बर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने की कार्यवाही पर कार्य किया गया। 10 नवम्बर को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन हुआ, 10 नवम्बर को ही मतदेय स्थलों की आलेख सूची को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो...