जौनपुर।तीसरी बेटी से नाराज़ पिता ने डेढ़ साल की मासूम को गोमती में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीसरी बेटी से नाराज़ पिता ने डेढ़ साल की मासूम को गोमती में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
केराकत (जौनपुर)।
केराकत क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खर्गसेनपुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अपनी डेढ़ साल की बेटी रूबी को गोमती नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लगातार तीन बेटियां होने से वह परेशान रहता था। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह रूबी को टहलाने के बहाने घर से निकला और पड़ोसी गांव टड़वा के पास नदी किनारे ले जाकर उसे पानी में बहा दिया।
घटना को नदी पार बैठे कुछ मल्लाहों ने अपनी आंखों से देखा। उन्होंने शोर मचाते हुए बेटी को बचाने की कोशिश की और नदी में कूद भी गए, लेकिन घटना स्थल दूर होने और पानी का बहाव तेज होने के कारण वे बच्ची को नहीं बचा सके। देखते ही देखते मासूम पानी में लापता हो गई। खबर गांव में फैलते ही लोगों में सनसनी मच गई।
सूचना मिलते ही ...
