Sunday, December 21

उत्तर प्रदेश

जौनपुर।पुलिस की बड़ी कार्रवाई में कई आरोपी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
पुलिस की बड़ी कार्रवाई में कई आरोपी गिरफ्तार। जौनपुर। थाना सरपतहां पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, स्थानीय थाने में दहेज से जुड़े मुकदमा संख्या 0297/2025 धारा 85, 80(2) बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसमें नागेंद्र, उसके पिता ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश और उसकी मां मुन्नी काफी समय से वांछित चल रहे थे। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समोधपुर गांव में दबिश देकर तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नागेंद्र की उम्र लगभग 21 वर्ष, उसके पिता की उम्र 50 वर्ष और मां मुन्नी की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी कर तीनों को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक...

जौनपुर।क्विज़, पोस्टर मेकिंग अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
क्विज़, पोस्टर मेकिंग अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन  अलिवस लाइफ साइंसेज़ की प्लेसमेंट ड्राइव फरवरी–मार्च 2026 में जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अलिवस लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड (पूर्व में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड) द्वारा जागरूकता एवं करियर–उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी ने इस अवसर पर घोषणा की कि वह फरवरी–मार्च 2026 में विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेगी। इस जानकारी से छात्रों में उत्साह और उम्मीद का वातावरण देखा गया।  कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी ने क्विज़ प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग अवेयरनेस प्रोग्राम भी कराया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल उद्योग, एपीआई निर्माण, वैश्विक बाजार एवं उभरती तकनीकों से परिचित कराना था। छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। अलिवस लाइफ साइंसेज...

शाहजहांपुर ।सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने जेल अधीक्षक का किया स्वागत 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने जेल अधीक्षक का किया स्वागत  शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  जनपद की समाज सेबी सहयोग संस्था शाहजहांपुर के पदाधिकारियो ने जिला कारागार में पहुंचकर कारागार अधीक्षक जितेंद्र प्रताप तिवारी को प्रभु श्री राम का चित्र समर्पित करते हुए स्वागत किया । संस्था के उपाध्यक्ष शिवम वर्मा ने तिवारी जी से आग्रह किया कि जिस प्रकार से हमारी सहयोग संस्था पिछले दिनों जिला कारागार में कार्यक्रम करती रही है, जिसमें पूर्व जिला कारागार अधीक्षक मिजाजीलाल जी पूरा साथ दिया करते थे ,ऐसा ही साथ पाने की हम आपसे भी अपेक्षा रखते हैं , जिस पर तिवारी जी ने कहा कि सहयोग संस्था का नाम ही इतना सुंदर है हमारा हर समय उसी प्रकार से सहयोग रहेगा । आप हममें और पूर्व में रहे जेल अधीक्षक में कोई फर्क ना समझे । संस्था के उपाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह एवं सचिव राजविंदर सिंह उर्फ राजा ने बताया कि जल्द ही हमारी सह...

शाहजहांपुर।रेडक्रॉस ने बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों में सराहनीय कार्य के लिए महिला आपदा मित्रों को सम्मानित किया

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रेडक्रॉस ने बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों में सराहनीय कार्य के लिए महिला आपदा मित्रों को सम्मानित किया शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं नोडल आपदा प्रबंधन अरविंद कुमार के कार्यालय में तहसील सदर की आपदा मित्रों नेहा कश्यप, शिवानी वर्मा, लक्ष्मी कश्यप, दिव्यांशी, राशि शुक्ला, मोनी आर्या एवं स्नेहा को रेडक्रॉस मेडल, मिष्ठान, प्रमाण पत्र एवं रेडक्रॉस द्वारा प्रदत्त महिला स्वच्छता हेतु स्वच्छता किट एवं मास्क, रेडक्रॉस की विस्तृत जानकारी हेतु प्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं नोडल आपदा प्रबंधन अरविंद कुमार एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी द्वारा संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान करते हुए अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा प्रबंधन में सहायक भूमिका के लिए ...

शाहजहाँपुर।जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा GD Goenka Public School में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा GD Goenka Public School में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में थाना रोज़ा क्षेत्रान्तर्गत स्थित GD Goenka Public School में नव निर्मित Sports Complex का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यालय प्रबंधन की इस उत्कृष्ट पहल की सराहना करते हुए कहा गया कि युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में खेल अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल मनोबल बढ़ाते हैं, अनुशासन सिखाते हैं और टीम भावना को मजबूत करते हैं। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार हैं। एसपी द्वारा स्कूल परिसर एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का अवलोकन कर छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के ल...

बलिया डॉ. विद्यासागर उपाध्याय : दो नये महाग्रंथों के साथ 20 दार्शनिक कृतियों का दिव्य शिखर

Uncategorized, उत्तर प्रदेश, बलिया
डॉ. विद्यासागर उपाध्याय : दो नये महाग्रंथों के साथ 20 दार्शनिक कृतियों का दिव्य शिखर  बलिया।भारतीय बौद्धिक–परंपरा में समय–समय पर ऐसे मनीषी अवतरित होते रहे हैं, जिनकी सोच केवल अपने युग को नहीं, आने वाली सहस्राब्दियों को दिशा देती है। समकालीन भारत में ऐसा ही एक तेजस्वी नाम है—डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, जिनके द्वारा लिखित 20 महत्वपूर्ण ग्रंथ भारतीय दर्शन, समाज–चिंतन और राष्ट्रीय विमर्श के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हैं। भारतीय ज्ञानपरंपरा के आकाश में यह तारा अत्यन्त उज्ज्वल हो उठा है, जिसे समकालीन युग “विद्या–सरस्वती का जीवंत पुरुष विस्तार” कहकर श्रद्धा प्रकट करता है। डॉ. उपाध्याय के ग्रंथों की विलक्षणता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अनेक कृतियाँ 800 पृष्ठों के ज्ञान-हिमालय की तरह खड़ी हैं, जबकि अन्य 300 पृष्ठों में भी “गागर में सागर” भर देती हैं। कई ग्रंथों के मूल्य 1000 रुपये से अधिक ह...

लखनऊ : विश्व बाल दिवस पर विशेष अभिभावक आंगनवाड़ी सम्मेलन एवं हॉट कुक्ड मील वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
विश्व बाल दिवस पर विशेष अभिभावक आंगनवाड़ी सम्मेलन एवं हॉट कुक्ड मील वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न। लखनऊ। जनपद के सरोजिनी नगर ब्लॉक स्थित रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र प बेबी रानी मौर्या , मंत्री महिला एवं बाल विकास,  लीना जौहरी, अपर मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास, उ०प्र० शासन, तथा सरनीत कौर ब्रोका, निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों के अभिभावकों के साथ आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर "अभिभावक-आंगनवाड़ी सम्मेलन (ECCE दिवस)" का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में हॉट कुक्ड मील वितरण, अभिभावक-आंगनवाड़ी बैठक और बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि "आंगनवाड़ी केंद्र स...

बदायूँ।जनपद के 434275 कृषकों को मिली पी0एम0 किसान सम्मान निधि की सौगात

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद के 434275 कृषकों को मिली पी0एम0 किसान सम्मान निधि की सौगात बदायूँ।  प्रधानमंत्री जी द्वारा बुधवार को कोयम्बटूर (तमिलनाडु) से पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की गई। जनपद के विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद के 4,34,275 कृषकों के खातों में 2000 रुपए की सौगात दी। इसी प्रकार जनपद के समस्त न्याय पंचायत स्तरों पर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कृषकों की कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत, जिला परियोजना समन्वयक यू0पी0 डॉस्प विवेक कुमार गौरव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित कुमार शुक्ला, तथा दूरदरा...

आजमगढ़।तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर । आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी  दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप या...

बलिया।जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित 

उत्तर प्रदेश, बलिया
जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित   संजीव सिंह बलिया/नगरा।जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा क...