देवरिया ।वंचितों के मसीहा थे पेरियार रामासामी नायकर-चंद्रभूषण सिंह यादव
वंचितों के मसीहा थे पेरियार रामासामी नायकर-चंद्रभूषण सिंह यादव
देवरिया ।पेरियार रामासामी नायकर ने 1950 के दशक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मद्रास राज्य बनाम चंपक दुरईराजन केस में दिए गए पिछड़े वर्गों की शिक्षा और नौकरी में अवसर सीमित करने के फैसले के विरुद्ध देश व्यापी आंदोलन छेड़ दिया था जिसके बाद भारत सरकार को अपने पहले संविधान संशोधन अधिनियम में 15(4) और 16(4) का प्राविधान करना पड़ा जो राज्य को शिक्षा और नौकरी में पिछड़े वर्गों को विशेष अवसर प्रदान करने का अधिकार देता है,उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित पेरियार जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि पेरियार रामासामी नायकर वंचितों के मसीहा थे।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि पेरियार साहब के बारे में यही धारण...








