भदोही में नवरात्रि और दशहरा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने किया पैदल गश्त और पंडालों का निरीक्षण।
शरद बिंद
भदोही। नवरात्रि और आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भदोही जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कस्बा भदोही के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल और पिंक बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कस्बे में पैदल गश्त व फ्लैग मार्च भी किया।
जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त और फ्लैग मार्च किया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने आमजन से संवाद स्थापित कर त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक मांगलिक ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है। गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
जिला प्रशासन और पुलिस की इस सक्रियता से भदोही में त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

