वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में दीक्षोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भैया संस्थान में सम्पन्न हुआ। दीक्षोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को माननीय कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व 18 से 25 सितंबर 2025 तक “दीक्षोत्सव-2025” का आयोजन किया गया । दीक्षोत्सव के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं के लिए परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी, खो-खो एवं रस्साकसी, तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं जैसे काव्य लेखन, निबंध लेखन, देशभक्ति गीत, चित्रकला, लोक नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने खेलकूद, चित्रकला, लोक संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आगे भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा।
वित्त अधिकारी आत्मप्रकाश धर द्विवेदी ने समारोह के दौरान विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया।कुलसचिव केशलाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।प्रो. मानस पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने प्रतियोगिताओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव एवं डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो. अविनाश, डॉ. रसिकेश, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. दीप प्रकाश सिंह, डॉ. वनिता सिंह डॉ. शशिकांत, डॉ. निमिषा यादव, डॉ. आलोक दास, डॉ. सत्यम उपाध्याय सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

