युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु तियरा पीजी कॉलेज में टैबलेट वितरण
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को ब्रह्मलीन श्री पुजारी महराज पीजी कॉलेज, तियरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट वितरण का कार्य बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार युवाओं को डिजिटल युग की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। टैबलेट मिलने से छात्र-छात्राओं को न केवल ऑनलाइन पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी, बल्कि वे रोजगार, कौशल विकास और सरकारी योजनाओं की जानकारी से भी सीधे जुड़ सकेंगे।
योजना के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और पैरामेडिकल जैसे कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में राज्य सरकार ने पहले 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने का निर्णय लिया था, जिसके लिए 2,493 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया गया था। लेकिन बाद में इसमें संशोधन करते हुए, उसी संख्या में 25 लाख टैबलेट खरीदकर वितरित करने का फैसला लिया गया।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना शुरू की थी। अब तक इस योजना के अंतर्गत करीब 60 लाख युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन मिल चुके हैं। सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में इसे बढ़ाकर एक करोड़ लाभार्थियों तक पहुँचाने का है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि शिक्षा और तकनीकी संसाधनों से लैस होकर ही युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं और राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अपनी भूमिका और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकते हैं।

