Tuesday, December 16

भदोही।तेज रफ़्तार बोलेरो ने दुर्गा पूजा पंडाल में मारी टक्कर , बड़ा हादसा टला

तेज रफ़्तार बोलेरो ने दुर्गा पूजा पंडाल में मारी टक्कर , बड़ा हादसा टला

बिजली का खंभा टूटा , आपसी सहमति से सुलझी बात

शरद बिंद/ भदोही 

भदोही,अभोली। सुरियावां थानाक्षेत्र के ज्ञानपुर-दुर्गागंज रोड पर स्थित मतेथू गांव में शनिवार की सुबह रफ़्तार का क़हर देखने को मिला है। तेज रफ़्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़कर सड़क किनारे दुर्गा पंडाल में टक्कर मार दी। इस घटना में संयोग ही था कि कोई बोलेरो की चपेट में नहीं आया और बोलेरो सवार सभी लोग सही सलामत बच गए। हालाकि घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए और जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुँच गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के मुगराबादशाहपुर के रहने वाले पाँच युवक बोलेरो से विंध्याचल दर्शन के लिए गए हुए थे और दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। मतेथू गांव में मौर्य बस्ती के पास स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल के पास पहुचने पर बोलेरो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़कर दुर्गा पंडाल में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गईं। हादसा होते ही मौके पर अफ़रातफ़री मच गई। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल घटना के बाद लोग मौके पर पहुंचे और देखा तो वाहन सवार सभी सुरक्षित थे। हालाकि दुर्गा पंडाल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते लोगो की भीड़ जमा हो गई थी। ग्राम प्रधान पति नागेंद्र बहादुर सिंह सहित कई संभ्रांत लोगो ने पहुंचकर समझा बुझा के मामला शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *