कोछिया में कुश्ती दंगल में पहलवानो ने दिखाए दांव।
राजनारायण यादव/भदोही।
सुरियावां विकास खण्ड छेत्र के कोछिया ग्राम सभा मे हर वर्ष 5 अक्टूबर को मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज कुश्ती दंगल व मेला हुआ जिसमें दूर दूर से आये पहलवानो ने अपना दाव कला प्रस्तुत किया ।
कोछियां,में आयोजित दंगल में
अध्यक्ष-भोला नाथ तिवारी,
उपाध्यक्ष- प्रदीप कुमार पांडेय,
कोषाध्यक्ष- अशोक कुमार उमर,
संरक्षक-मो. रफीक ग्राम प्रधान,
संयोजक- मुन्नरराम यादव (एडवोकेट) के देख रेख में दंगल सम्पन्न हुआ।
सभी पहलवान अपने करतब और कला प्रतिभा का प्रयोग करते हुए दर्शकों को मनोरंजन किया।
जिसमे मुन्ना पहलवान घोरावर ने मनोज पहलवान जौनपुर को पटखनी दिया वही मुलायम दिल्ली ने राजकुमार प्रयागराज को चित किया वही छोटेलाल पहलवान मिर्जापुर ने दिलावर पहलवान चंदौली को चित किया बजरंगी पहलवान अयोध्या ने उमेश जौनपुर को पटखनी करके इनाम जीता। वही मेले में लोगो ने मेले का भी लुफ्त उठाया।

