सड़क और जलजमाव की समस्या, ग्रामीणों ने की नाली और मरम्मत की मांग।
भदोही /राजनारायण यादव
सुरियावां विकास खंड के चकचंदा कसियापुर प्रधानमंत्री मार्ग पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कस्तूरीपुर चौराहे से चकचंदा बस्ती के पास सड़क पर जल निकासी के लिए नाली न होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों बृजलाल यादव, रजनीश मिश्र, सुनील गौतम, अभय यादव और जियालाल गौतम ने प्रशासन से इस मार्ग पर तत्काल नाली निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि जलजमाव के कारण सड़क पर कीचड़ फैल जाता है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों को आवागमन में कठिनाई होती है।
इसी तरह, करियांव बाजार से रामपुर जाने वाले मार्ग पर हरजूपुर के पास सड़क की स्थिति और भी दयनीय है। सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है, जिसके कारण बारिश में पूरा मार्ग जलमग्न हो जाता है। इसकी वजह से क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के राजेश मिश्रा अमन यादव सूरज गुप्ता अमित तिवारी सोनू यादव ने आरोप लगाते हैं कि जिले के अंतिम छोर पर स्थित होने के कारण इस इलाके की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता, जिससे यह क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित रहता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से मांग की है कि चकचंदा कसियापुर मार्ग पर नाली निर्माण और हरजूपुर के पास सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

