Tuesday, December 16

भदोही।अभोली में आरएसएस के पथ संचलन का भव्य आयोजन।

अभोली में आरएसएस के पथ संचलन का भव्य आयोजन।

शरद बिंद/ भदोही।

भदोही,अभोली।अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज बाजार में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग सेवा प्रमुख देवेंद्र सिंह ने किया। संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुआ यह संचलन पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने की खुशी में विभिन्न स्थानों पर शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने अनुशासित और उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया, जिससे क्षेत्र में देशभक्ति और एकता का संदेश प्रसारित हुआ। कार्यक्रम में जीत नारायण शुक्ला, राधेश्याम भास्कर, अंकित सिंह, विनोद सिंह,शिवम सिंह,पंकज पांडे, फूल चंद पंकज, जयप्रकाश सिंह, अमितेश शुक्ला, श्री कृष्ण पांडे, प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सत्य नारायण सिंह यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने स्थानीय लोगों में उत्साह जगाया और आरएसएस के शताब्दी वर्ष के महत्व को रेखांकित किया। यह कार्यक्रम संगठन के सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *