बाइक अज्ञात वाहन से टकरा कर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत।
राजनारायण यादव / भदोही।
सुरियावां थाना क्षेत्र के बनकट के पास कस्तूरीपुर में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना से गम्भी रूप से घायल।
सरकारी एम्बुलेंस से भदोही ले जाया गया हालत चिन्ता जनक ।
सुरियावां थाना के ग्राम सभा चकचन्दा निवासी महेंद्र कुमार यादव 35 वर्ष उर्फ राजा रेलवे में भदोही पी डब्लू आयी ऑफिस में कार्यरत थे आज शाम को अपने भदोही पी डब्लू आयी ऑफिस से अपने घर चकचन्दा आ रहे थे।
जैसे भदोही दुर्गागंज मार्ग पर बनकट से आगे बढ़े कस्तूरीपुर के पास पहुचे एक अज्ञात वाहन सामने से टक्कर मार दिया जिससे सड़क पर जा गिरे जिससे सिर में गम्भीर चोट लग जाने से बिहोश हो गए ।गम्भीर घायल में सरकारी एम्बु लेंस से भदोही ले गए । जहा डॉक्टरों ने मृत्यु घोसित कर दिए।मृतक को दो लड़का एक 15 वर्ष और दूसरा 6 वर्ष का व दो लड़की एक 12 वर्ष व दूसरी लगभग 9 वर्ष की है ।
मृत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर परिजन का रो रो कर बुरा हाल है ।

