बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहिना महमूद का गैर जनपद में ट्रांसफर होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों दी भावभीनी विदाई।
शरद बिंद
भदोही,अभोली । अभोली ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख प्रमुख प्रियंका बिंद की अध्यक्षता में तथा सेक्टर लीडर सुमन मिश्रा के नेतृत्व में सीडीपीओ का ट्रांसफर प्रतापगढ़ हो गया है जिसके क्रम में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्य कर्त्रियों में रूंध गले से विदाई दी, शाहिना महमूद महमूद ने भी प्रभारी सीडीपीओ मंजू यादव को अपनी जिम्मेदारी देते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग की जरूरत है। जिसमें अनारा ने गीत गाया ।
कैसे करूं विदाई भरे नयन से, रो रहा है हृदय आपके गमन से। सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा ने कहा कि श्रीमती महमूद के आने से अंबोली ब्लॉक को नई गति और दिशा मिली थी उनके जाने से लोगों को काफी दुख है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय वीडियो पंचायत श्याम लाल तिवारी, अंकित सिंह सीमा शुक्ला प्रतिभा सिंह उमा देवी पूनम सिंह जय देवी आदि लोग मौजूद रहे।

