Friday, December 19

भदोही

भदोही।नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , आरोपी के पैर में लगी गोली 

भदोही।नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , आरोपी के पैर में लगी गोली 

उत्तर प्रदेश, भदोही
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , आरोपी के पैर में लगी गोली  भदोई / जनपद के थाना औराई क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचन पर पुलिस ने अभियुक्त की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद अभियुक्त जब घटना स्थल पर साक्ष्य दिखाने गया तो उसने जमीन में गड़ा तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त महफूज आलम उर्फ लुट्टन बाबा पुत्र अब्दुल खालिद निवासी वार्ड 14 खमरिया थाना औराई जनपद भदोही पैर में गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त ने अपने बयान में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप स्वीकार करते हुए साक्ष्य के बरामदगी हेतु बताए हुए स्थान ग्राम लक्ष्मणिया के कैलाश बनिया के ब...
भदोही।जाति जनगणना का फैसला कांग्रेस के संघर्ष की जीत राहुल गांधी का देन-जजलाल राय

भदोही।जाति जनगणना का फैसला कांग्रेस के संघर्ष की जीत राहुल गांधी का देन-जजलाल राय

उत्तर प्रदेश, भदोही
जाति जनगणना का फैसला कांग्रेस के संघर्ष की जीत राहुल गांधी का देन-जजलाल राय  इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत-जिला महासचिव शरद बिंद/भदोही  भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में देश में जो जाति जनगणना करने का जो फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है जाति जनगणना का फैसला इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के दबाव से भाजपा सरकार फैसला लेने को बाध्य हुई है, सामाजिक न्याय की लड़ाई में यह इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत का  एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बीजेपी की नकारात्मक सोच ने देश में जातिगत जनगणना न करा कर अब तक अपना वर्चस्व का काम रखने का प्रयास किया था। परंतु आज जातिगत जनगणना ही प्रत्येक जाति को अपनी अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना अधिकार और हक दिलाएगी, जिस पर अभी तक और लोगों का वर्चस्व रहा है। श्री राय न...
भदोही मानस पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन , उमड़ी भीड़

भदोही मानस पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन , उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश, भदोही
मानस पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन , उमड़ी भीड़ शरद बिंद भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के हरिकनपुर गांव में बृहस्पतिवार को अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन किया गया और पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरित किया गया। पंडित बाबा तिवारी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति कराकर भंडारा शुरू कराया। इस दौरान पंडित बाबा तिवारी ने कहा कि भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से कथा श्रवण का फल मिलता है और तन-मन और शरीर तृप्त हो जाती है। श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन होने से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस मौके पर श्यामधर पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,नीरज कुमार पाण्डेय, राहुल पाण्डेय,रवि कुमार, विवेक आदि मौजूद रहे।...
भदोही।एचआरपी डे पर 17गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

भदोही।एचआरपी डे पर 17गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
एचआरपी डे पर 17गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।  वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए  शरद बिंद/भदोही  दुर्गागंज ,भदोही । अभोली ब्लाक के भानीपुर स्थित सीएचसी दुर्गागंज शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गुरुवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 17गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 17 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। डॉ सीमा पंत ने बताया इसमें 7 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाये पाई गई। जिस पर गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गय...
भदोही।कार सवार भाजपा नेता पर लाठी-डंडे ईट-पत्थर से जानलेवा हमला , फैली सनसनी 

भदोही।कार सवार भाजपा नेता पर लाठी-डंडे ईट-पत्थर से जानलेवा हमला , फैली सनसनी 

उत्तर प्रदेश, भदोही
कार सवार भाजपा नेता पर लाठी-डंडे ईट-पत्थर से जानलेवा हमला , फैली सनसनी  हमलें में जान बचाकर भागे कार सवार भाजपा नेता , कार के सिसे टूटे शरद बिंद  भदोही।दुर्गागंज‌। सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के सामने बुधवार की रात करीब 11 बजकर 25 मीनट के आसपास अर्टिगा कार से घर लौट रहे भाजपा नेता के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जाता है कि भाजपा पाली मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राज यादव एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे और मतेथू कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचते ही करीब आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने कार को रोकने की कोशिश की , हमलावरों के हाथ में तलवार और लाठी-डंडे थे जिसके चलते भाजपा नेता राज यादव ने कार नहीं रोकी। जिसके बाद हमलावरों ने कार के अगले हिस्से पर ड्राइवर सीट के सामने पत्थर फेंका दिया और हमलावरों ने लाठी-डंडे ईट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। हमलें में भाज...
भदोही।बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत   वन विभाग और थाना की टीम ने पहुंचकर मोर के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।

भदोही।बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत  वन विभाग और थाना की टीम ने पहुंचकर मोर के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।

उत्तर प्रदेश, भदोही
बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत वन विभाग और थाना की टीम ने पहुंचकर मोर के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम। शरद बिंद/भदोही  दुर्गागंज । दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के पास एक बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर रोज बैठता था उसी रास्ते में ट्रांसफार्मर से तार गुजरे हुए थे सुबह पेड़ से नीचे उतरते समय कहीं से उसका पंख या पैर हाई टेंशन तार में छू लिया जिससे राष्ट्रीय पक्षी मोर का दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी दुर्गागंज कमल टावरी को दी गई श्री टावरी ने हल्का दरोगा सतनारायण सिंह यादव को मौके पर भेजा गया वन विभाग के बीट प्रभारी नंदलाल ,राजकुमार और दिनेश कुमार पहुंचकर मोर के शव को अपने कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान पति-पत्नी से अशोक कुमार के साथ पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,पोस्टमार्टम के बाद मोर का अंति...
भदोही।खबर से बौखलाया शराब माफिया मुकदमा दर्ज

भदोही।खबर से बौखलाया शराब माफिया मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश, भदोही
 भदोही।खबर से बौखलाया शराब माफिया मुकदमा दर्ज  शरद बिंद/भदोही।  जिले के थाना सुरियावा क्षेत्र अंतर्गत समय से पूर्व देसी शराब की बिक्री की खबर को लेकर शराब माफिया ने थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार को देख लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज की।इस मामले में थाना सुरियावां क्षेत्र निवासी पीड़ित भरत वर्मा ने पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक को घटना से अवगत कराते हुए थाना सुरियावा में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।तहरीर के आधार पर पीड़ित ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतानगर सुरियावां में समय से पूर्व देसी शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुबह जब पत्रकार नेतानगर सुरियावां पहुंचा तो वहां देसी शराब की दुकान के पीछे के रास्ते खुलेआम शराब बिक्री हो रही थी समय से पूर्व हो रही शराब बिक्री की खबर को मीडियाकर्मी के द्वारा प्रकाशित किया था।प्रकाशित खबर को देख शराब...
भदोही।जल निगम के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,उपेक्षा का आरोप

भदोही।जल निगम के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,उपेक्षा का आरोप

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही।जल निगम के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,उपेक्षा का आरोप शरद बिंद/भदोही  वहिदा नगर ,भदोही। ज्ञानपुर विधानसभा के डीघ ब्लाक अंतर्गत दरवांसी बिन्द बस्ती के लोगों का ग़ुस्सा सोमवार को सुबह उस समय जलनिगम के खिलाफ प्रदर्शन में तब्दील हुआ जब इंटरलॉकिंग सड़क पर आवागमन जोखिम उठाने पर विवश कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि नवागत डीएम साहब समस्या के निस्तारण में तेजी नहीं दिखाया तो बिन्दु बस्ती वासी वृहद प्रदर्शन को बाध्य होकर विभागीय खेल भी उजागर करेंगे। युवा समाजसेवी सुशील सिंह ने नाराजगी जाहिर किया कि एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार हर घर जल जीवन मिशन योजना पारदर्शिता युक्त पहुंचाने में एड़ी-चोटी का प्रयास कर रही हैं लेकिन विभाग से संबंधित ठेकेदार योजनाओं को भुनाने के नाम पर सिर्फ सरकारी धन के लूट-खसोट को वरीयता देते हैं। इसका जीवंत उदाहरण दरवांसी गांव के बिन्द बस्ती में लाखों की लागत से ...
भदोही।वीर एकलव्य एजुकेशन समिति बीरम पुर के ओर से निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत ।

भदोही।वीर एकलव्य एजुकेशन समिति बीरम पुर के ओर से निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
वीर एकलव्य एजुकेशन समिति बीरम पुर के ओर से निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत । शरद बिंद/भदोही  दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के वीरम पुर में वीर एकलव्य एजुकेशन समिति की तरफ से आयोजित निःशुल्क जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र भदोही के पूर्व सांसद आदरणीय डॉ रमेश बिंद के द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा जनपद के प्रतिभाओं को बढ़ाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रतिभावान छात्रों में ग्रुप A में आदर्श कुमार पुत्र चिंतामणि बिंद तथा दीपमाला बिंद पुत्री अनुपम बिंद प्रथम, आदर्श यादव पुत्र हीरालाल द्वितीय, निलेश पुत्र महेंद्र बिंद तृतीय स्थान पर रहे तथा ग्रुप बी में रोहित यादव पुत्र विजय बहादुर य...
आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय मसुधी का फीता काटकर ग्राम प्रधान,सीडीपीओ ने किया लोकार्पण।

आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय मसुधी का फीता काटकर ग्राम प्रधान,सीडीपीओ ने किया लोकार्पण।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही।आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय मसुधी का फीता काटकर ग्राम प्रधान,सीडीपीओ ने किया लोकार्पण। शरद बिंद भदोही/दुर्गागंज।अभोली ब्लॉक अंतर्गत मसूधी ग्राम सभा में तैयार नवनिर्मित आंगनबाड़ी का हुआ उद्घाटन बता दे की सीडीपीओ अभोली शाहिना मोहम्मद और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मसुधी विंध्यवासिनी पांडे उर्फ सोनू पांडे उद्घाटन करते हुए नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का के बारे कहा कि अब यही आंगनवाड़ी बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा की नींव है जहां छोटे छोटे बच्चे बच्चियां यहां आकर पढ़ेंगे लिखेंगे और खेलेंगे इससे उनकी बुद्धि विकसित होगी इस दौरान निधि पांडे, पूनम मौर्या ,गीता कुशवाहा , शेषकला,प्रियंका देवी ,मोनिका बीरेंद्र पांडे, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।...