
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम ,आंगनबाड़ी, आशा की बैठक संपन्न।
भदोही/दुर्गागंज। शरद बिंदु
अभोली ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में दुर्गागंज ट्रिपल ए मसूधी की बैठक का आयोजन मंगल वार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया,जिसमें एनम आंगनबाड़ी,आशा बहनों ने मीटिंग में प्रतिभाग किया आंगनबाड़ी सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा ने सभी आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में दिए गए लक्ष्य को पूरा किया जाए में .माह में होने वाले गतिविधियों पर चर्चा किया गया जिसमें जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण,जो लक्ष्य दिया गया है,और छूटे हुए है उन बच्चों को सत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले एचआरपी डी में कराया जाए । अति कुपोषित बच्चों के परिजनों को एन आर सी में भर्ती कर इलाज के लिए प्रेरित भी किया गया । इस मौके पर ए एन एम सुनीता देवी, प्रियंबदा मौर्य, शहनाज बेगम , दर्पण मिश्रा,संजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

