Wednesday, December 17

भदोही।बाजार में नाला ना बनाए जाने से नाराज बाजार वासियों व ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।

बाजार में नाला ना बनाए जाने से नाराज बाजार वासियों व ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।

शरद बिंद

भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के सदलू वीर बाजार में बन रही मछली शहर भदोही एन एच आई 731 बी के लिए जमीन ली गई थी ।जिसमें बाजार में उर्मिला देवी जिनकी जीविका का साधन एक छोटी सी दुकान है जो सड़क की जद में आ रही है उनका कहना है कि मेरा मुआवजा भी नहीं दिया गया है मेरी जीविका कैसे चलेगी? जिससे नाराज होकर सड़क पर प्रदर्शन किया वहीं प्रदर्शन करने वाले महेंद्र कुमार मोदनवाल ने कहा एक तरफ सड़क को ज्यादा लिया जा रहा है एक तरफ कम एक तरफ पटरी भी नहीं बनाई जा रही है जिसकी वजह से सड़क पर हादसे बढ़ेंगे । कांग्रेस पार्टी फिशरमैन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ बिंद ने कहा कि जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो हम लोग और उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में खिलाड़ी वनवासी ,मोतीलाल मोदनवाल, करिया , उर्मिला देवी, लल्लू ,शक्ति, गुड्डू, राजू आदि लोग शामिल रहे।सड़क बनाने वाली कार्यदाई संस्था के मैनेजर मिथिलेश सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा जो जमीन हमें अधिग्रहण करके दी गई है उसी के अनुसार हम काम कर रहे हैं। कोई भी मानक के विपरीत या गलत कार्य नहीं किया जा रहा है ।मुआवजे की बात पर कहा गया कि कागज बनाकर तथा तैयार कर लखनऊ गया है और दो दिन छुट्टी है जिसकी वजह से लेट हो रहा है।जल्द मुआवजा उनके खाते में आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *