Wednesday, December 17

बलिया।जिले में चमकी ‘सूर्यांशी’ की प्रतिभा: ICSE बोर्ड में 98% अंकों के साथ टॉप कर रचा इतिहास

जिले में चमकी ‘सूर्यांशी’ की प्रतिभा: ICSE बोर्ड में 98% अंकों के साथ टॉप कर रचा इतिहास

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर रसड़ा। शिक्षा की दुनिया में एक और सितारा उभर कर सामने आया है। सेंट मेरिज स्कूल, रसड़ा की छात्रा सूर्यांशी तिवारी ने ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 490 अंक (98%) प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस शानदार सफलता से न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सूर्यांशी ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और ईश्वर को दिया। पिता सुदीप तिवारी और माता शशि तिवारी ने बेटी की इस सफलता पर गर्व जताया और उसे आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी सूर्यांशी की मेहनत और लगन की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सूर्यांशी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, और वह अब जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *