
भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने ढाई करोड़ की लागत से बनी कुल 37 इंटरलॉकिंग सड़कों का किया लोकार्पण।
शरद बिंद/भदोही।अभोली। अभोली ब्लॉक के घमहा बिंद बस्ती स्थित बगीचे में रविवार को स्वागत समारोह एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिंद का ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ माला, फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया ।उसकेबाद ढाई करोड रुपए की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों के लोकार्पण कर लोगों को रास्ता सुगम करने की सौगात दी मुख्य अतिथियों का ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद के द्वारा अंग वस्त्रम भेंट कर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया इसके बाद सांसद विनोद बिना ने 37 इंटरलॉकिंग सड़कों के शिला पट्ट का अनावरण कर लोकार्पण कर दिया । श्री बिंद जी ने कहा कि जो विपक्ष संविधान की किताब हाथों में लेकर संविधान खतरे में है। करने की बात कर लोगों को गुमराह करते हैं वह लोग स्वयं संविधान का सम्मान नहीं करते हैं और संविधान खतरे में नहीं बल्कि उनकी कुर्सी खतरे में है इसके अलावा कहा कि गांव की कोई भी सड़क कच्ची नहीं रह जाएगी इसके लिए ग्राम प्रधान ब्लॉक, प्रमुख और मेरे स्तर पर प्रयास कर पूरा कराया जाएगा क्षेत्र की गंभीर समस्याओं का मुद्दा हमने सदन में उठाने का काम किया जो लोग कहते हैं सरकार धर्म और पाखंड की बात करती हैं शिक्षा और चिकित्सा की बात नहीं करते हैं ।ऐसे लोग मेरे सामने आकर मुझसे बात करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सवा दो लाख पुलिस भर्ती की गई ।पहले स्कूलों में घास फूस हुआ गाय भैंस बंधा करती थी आज स्कूलों का काया पलट गया है ।अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है वह शिक्षकों की चिंता नहीं होती है बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिंता है। इस मौके पर मध्य प्रदेश सह प्रभारी किसान मोर्चा राम लोलारख सिंह ओला, पूर्व जिला अध्यक्ष हौशिला प्रसाद पाठक, विनय कुमार पांडे गोरेलाल, शैलेंद्र कुमार , डॉक्टर सुजीत कुमार बिंद,डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, राकेश,मनोज शुक्ला, राजेश शर्मा, शीतला प्रसाद बिंद ,अवधेश शुक्ला, दिनेश सिंह , हुब लाल पंकज, देवेंद्र कुमार पांडे, स्वरूपा ,महेंद्र सरोज,अशोक कुमार बिंद, अनिल कुमार बिंद बबलू बिंद, विजय बिंद आदि लोग मौजूद रहे।

