अस्थाई बनाए गए गए ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बाईक से गिरकर महिला की मौत , मचा कोहराम।
शरद बिंद/ भदोही
भदोही,दुर्गागंज। सुरियावा थाना क्षेत्र के मतेथू-वहिदानगर रोड पर दशवतपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार महिला अचानक लड़खड़ाकर चलती गाड़ी से निचे गिर गई , घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनंद-फानन में तत्काल महिला को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजन शव लेकर घर पर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है
मृतक महिला की पहचान सुरियावां थाना क्षेत्र के बीरमपुर गाँव निवासी सुनीता देवी(35) पत्नी बीरबल बिद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई हुई थी और सोमवार को लौटते समय हादसा हुआ । प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक झपकी आने के चक्कर में महिला बाइक से नीचे गिर गई और बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। इस घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दो लड़के और एक लड़की है। फिलहाल घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

