Friday, December 19

शाहजहांपुर।हज समिति का सदस्य बनाए जाने पर मंत्री दानिश आजाद और एजाज अहमद को शाहनवाज खान ने भेट पर दी मुबारकबाद

हज समिति का सदस्य बनाए जाने पर मंत्री दानिश आजाद और एजाज अहमद को शाहनवाज खान ने भेट पर दी मुबारकबाद

मुजीब खान

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य हज समिति के लिए गठन में अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और आल इंडिया पसमांदा समाज के हाफिज ऐजाज अहमद शाहीन अंसारी को समिति का सदस्य नामित किया गया दोनों लोगों के सदस्य नामित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए जनपद शाहजहांपुर की सहयोग संस्था के संरक्षक हाजी शाहनवाज खान ने आज लखनऊ में उनके आवास पर दोनों लोगों से भेट करके उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।

आपने लखनऊ प्रवास के दौरान युवा नेता सहयोग संस्था के संरक्षक हाजी शाहनवाज खान ने आज दोनों सदस्यों के आवासों पर जाकर दोनों से भेट करते हुए दोनों को पुष्प गुच्छ देकर उनको राज्य हज समिति का सदस्य बनाए जाने की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान उनके साथ उनके सहयोगी आशु खान भी मौजूद रहे दोनों सदस्यों से भेट करते हुए शाहनवाज खान ने कहा कि आज सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के सबसे अरकान हज की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है जिसके चलते दोनों लोगों द्वारा हज पर जाने वाले हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को अग्रसर रहेंगे उन्होंने कहा राज्यमंत्री दानिश अंसारी द्वारा वैसे भी इस सरकार में अल्पसंख्यकों के हितार्थ अनेकों कार्य किए गए जिनका लाभ अल्पसंख्यक समाज उठा रहा है। दोनों सदस्यों द्वारा शाहनवाज खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह लोग प्रदेश के अल्पसंख्यकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *