भदोही।जयगुरुदेव आश्रम पर जुटे प्रेमी,विधिवत मनाई गुरुपूर्णिमा।
जयगुरुदेव आश्रम पर जुटे प्रेमी,विधिवत मनाई गुरुपूर्णिमा।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही जिले में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर विभिन्न स्थानों से आए सत्संगी प्रेमियों ने जयगुरुदेव आश्रम चकपड़ौना पर गुरु महाराज का विधिवत पूजन,सत्संग व उसके उपरांत भोजन प्रसाद वितरण किया।जनपद के सत्संगी प्रेमी प्रातः ही आश्रम पहुंचकर प्रांगण में स्थित मंदिर की साफ-सफाई में लग गए ततपश्चात प्रेमियों के एकत्रीकरण पर संस्थाध्यक्ष श्रद्धेय पंकज जी महाराज के निर्देशानुसार शब्द स्वरूप परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की अमरवाणियों को सत्संगी जनों को सुनाया गया और उसे जीवन में अनुकरण करने हेतु कहा गया।जनपद अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर मौर्य के मथुरा कार्यक्रम में जाने के कारण कार्यक्रम का संयोजन जगन्नाथ मौर्य और जयकुमार ने किया।उपस्थित प्रेमियों को डॉ.विजय श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि-
गुरु पूर्णिमा के पर्व का आदिकाल स...









