भदोही में धर्मांतरण धमकी मामला: ज्योतिर्मय राय की शिकायत पर पुलिस जांच तेज, छांगुर बाबा का नाम नहीं।
शरद बिंद/भदोही
भदोही जिले के थाना चौरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को धर्मांतरण के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों के माध्यम से 22 जुलाई 2025 को यह जानकारी मिली कि सर्वतखानी निवासी ज्योतिर्मय राय को छांगुर बाबा के गुर्गों द्वारा धर्मांतरण की धमकी दी गई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर थानाध्यक्ष चौरी के नेतृत्व में एक टीम लखनऊ भेजी गई है, और मामले की गहन जांच चल रही है।
ज्योतिर्मय राय, पुत्र स्व. विद्युत राय, ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के अनुसार, उनके दादा देवदास राय बंगाल से आए थे। वर्ष 2017 में ज्योतिर्मय का संपर्क एक लड़की से हुआ, जिसने अपना नाम ईशिता बताया, लेकिन आधार कार्ड से पता चला कि उसका नाम आफरीन है और वह मुस्लिम है। दोनों ने अगस्त 2017 में प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया और सर्वतखानी में रहने लगे। 2019 में उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ। 2020 तक सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद आफरीन के मायके वालों (सास, ससुर, साली, साला) का आना-जाना शुरू हुआ, जो पूजा-पाठ के प्रति असम्मानजनक व्यवहार करते थे। मार्च 2024 में उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ। नवंबर 2024 में ज्योतिर्मय की अनुपस्थिति में आफरीन के मायके वाले दोनों बेटियों को लेकर उसे लखनऊ ले गए। दिसंबर 2024 में जब ज्योतिर्मय लखनऊ अपने ससुराल गया, तो उसे मुस्लिम बनने का दबाव डाला गया और बेटियों को मारने की धमकी दी गई। अप्रैल 2025 में वह ससुराल से चला आया।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि यह पूरा मामला लखनऊ में घटित हुआ। ज्योतिर्मय की तहरीर पर थाना चौरी में मुकदमा संख्या 112/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 191(2), 131, 352, 351(3), 299 बीएनएस और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत कार्रवाई शुरू हुई। जांच में पाया गया कि ज्योतिर्मय और उनकी पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण आपसी विवाद रहता था। पत्नी का आरोप है कि ज्योतिर्मय शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उसने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए घर पर दुकान खोली है। पत्नी ने लखनऊ के महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया है, जो मेडिएशन में लंबित है।
जांच में यह भी पता चला कि ज्योतिर्मय की पत्नी ने अपनी बेटी का दाखिला शांति पब्लिक इंटर कॉलेज, गायत्री नगर, नौबस्ता, लखनऊ में अलीशा पुत्री नाजिम (कुंजल राय) के नाम से कराया है। ज्योतिर्मय द्वारा थाना मड़ियांव, लखनऊ में पहले दिए गए प्रार्थना पत्र में छांगुर बाबा का कोई जिक्र नहीं है। अब तक की जांच में छांगुर बाबा से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है।

