Tuesday, December 16

भदोही।ज्ञानपुर में समाजवादी महिला सभा ने सरकारी विद्यालयों के मर्ज और रसोइयों की छंटनी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।

ज्ञानपुर में समाजवादी महिला सभा ने सरकारी विद्यालयों के मर्ज और रसोइयों की छंटनी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।

शरद बिंद

भदोही/ज्ञानपुर। गुरुवार को समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरिता बिंद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रदेश सरकार के उस निर्णय का विरोध किया गया, जिसमें हजारों प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जबरन मर्ज किया जा रहा है और लाखों रसोइयों को रोजगार से वंचित किया गया है।

समाजवादी महिला सभा ने अपनी मांगों में कहा कि विद्यालयों के मर्ज की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए, सभी रसोइयों को पुनः बहाल कर सम्मानजनक मानदेय, नियमित नियुक्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाए। इसके अलावा, शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून के तहत प्रत्येक बस्ती में 1 किमी के दायरे में प्राथमिक और 3 किमी के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि सरकार का यह निर्णय गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन है। शिक्षा के प्रसार को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए जरूरी है कि मूलभूत सुविधाएं बनी रहें। इस अवसर पर श्यामला सरोज, हृदय नारायण प्रजापति, लाल चंदन अभिषेक, प्रमिला यादव, मंजू, सुनीता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाजवादी महिला सभा ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *