
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकास खंड तिलहर के प्राथमिक विद्यालय बिलहरा, प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर संविलयन विद्यालय धर्मपुर कंजा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बिलहरा में उपस्थित शिक्षामित्र श्री नंदलाल जी के द्वारा कक्षा 3 के छात्रों को हिंदी अंग्रेजी गणित की जानकारी प्रदान की जा रही थी । निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित छात्रों से गणित विषय की पहाड़ा इत्यादि सुनकर जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें छात्रों के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को गणित में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर संतोषजनक प्रदर्शित किए गए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर में उपस्थित छात्रों से हिंदी की भाषाओं की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें छात्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी संतोषजनक उपलब्ध कराई गई।
निरीक्षण के दौरान अधिहस्ताक्षरी द्वारा सम्मेलन विद्यालय धर्मपुर कंजा का भी निरीक्षण किया गया ।जिसमें विद्यालय में पंजीकृत कुल छात्र 238 के सापेक्ष में 197 छात्र-छात्राएं उपस्थिति पाई गई तथा विद्यालय में समस्त छात्र- छात्राएं निर्धारित परिवेश में उपस्थिति पाई गई तथा छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्यों की भी संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिस हेतु विद्यालय की समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

