
दुर्गागंज।सीडीपीओ शाहिना महमूद के प्रमोशन पर जोरदार स्वागत
भदोही/दुर्गागंज।अभोली ब्लॉक की प्रभारी सीडीपीओ शाहिना महमूद को प्रमोशन मिलने पर आंगनवाड़ी सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाहिना महमूद को माला और फूल भेंटकर सम्मानित किया गया। सुमन लता मिश्रा ने कहा कि शाहिना महमूद के नेतृत्व में अभोली ब्लॉक में बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम को नई गति मिलेगी। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया।
शाहिना महमूद ने स्वागत समारोह में कहा कि यह सम्मान तभी सार्थक होगा, जब सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगी। इस दौरान सुमन लता मिश्रा ने गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। समारोह में सुनीता सिंह, उमा देवी, मंजू देवी, कुसुम, जय देवी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, अंकित सिंह, शिवम कुमार, प्रतिमा देवी, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन अभोली ब्लॉक में बाल विकास कार्यक्रमों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

