Friday, December 19

भदौही।अभोली ब्लॉक में संभव अभियान के तहत पोषण संवर्धन पर दी गई जानकारी।

अभोली ब्लॉक में संभव अभियान के तहत पोषण संवर्धन पर दी गई जानकारी।

 शरद बिंद

भदोही,अभोली।अभोली ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय की अध्यक्षता में संभव अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पोषण संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) के साथ संयुक्त रूप से चर्चा की गई, जिसमें पोषण संबंधी पहलों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव ने ई-कवच पोर्टल पर डाटा भरने के बारे विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि सटीक और समयबद्ध डाटा अपलोडिंग से पोषण योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन संभव है। प्रतिमा यादव, जयंती मौर्य ने स्पष्ट किया कि पोषण ट्रैकर पर बिना ई केवाईसी और फेस कैप्चा के राशन वितरण नहीं किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व बेहतर तरीके से देखभाल करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी यह कदम पारदर्शिता और पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शाहिना महमूद ने बताया कि यह अभियान जून से सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें न्यूट्रीशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) भेजने के निर्देश दिए गए। यह कदम बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

अंकित सिंह ने पोर्टल पर वजन फीडिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया, जिसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर की निगरानी के लिए सही डाटा प्रविष्टि पर जोर दिया गया। बैठक में सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा, सुनीता सिंह, उमा देवी, जय देवी, कुशुम, मंजू, सोना, उर्मिला सहित कई अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह बैठक पोषण संवर्धन और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण योजनाओं न पहुंच को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *