Monday, December 15

भदोही में जहरखुरानी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गिरफ्तार।

भदोही में जहरखुरानी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गिरफ्तार।

भदोही।थाना औराई और जनपदीय सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने जहरखुरानी के एक अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान दो अभियुक्त घायल हुए। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे (12 बोर और 315 बोर), खोखा व जिंदा कारतूस, दो पत्ती अल्प्राजोलम टैबलेट्स, एक बलेनो कार (UP50 CP1504), एक नथिंग फोन, एक पीली धातु की चेन, और दो मूंगा जड़ित अंगूठियां बरामद कीं।

घटना 10 जुलाई 2025 को औराई चौराहे पर हुई, जहां ऋषभ कुमार ठठेरा को तीन आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका मोबाइल, चांदी की चेन और अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना औराई में मुकदमा (312/25) धारा 123, 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के निर्देशन में 20-21 जुलाई की रात चेकिंग के दौरान भैदपुर गांव के पास मुठभेड़ हुई। अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में आकाश यादव और अंकित निषाद के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश यादव (आजमगढ़, ₹15,000 पुरस्कार), अंकित निषाद उर्फ कार्तिक (आजमगढ़, ₹25,000 पुरस्कार), और विपिन प्रजापति (जौनपुर, ₹5,000 पुरस्कार) शामिल हैं। इनका आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें लूट, डकैती, और नशे की तस्करी जैसे मामले शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना औराई में मुकदमा (313/2025) धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *