
सावन के दूसरे सोमवार बाबा राजराजेश्वर का भव्य श्रृंगार, भक्तिमय माहौल।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा। जिले के नवहट्टा नगर पंचायत के शाहीडीह वार्ड 14 स्थित बाबा राजराजेश्वर स्थान में सावन के दूसरे सोमवार को भव्य श्रृंगार और पूजन हुआ। आयोजन बाबा राजराजेश्वर पूजा समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हुआ। हजारों भक्तों ने इसमें भाग लिया।
सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। दूर-दराज से आए भक्त कतार में खड़े होकर दर्शन करते रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा शुरू हुई। बाबा के स्वयंभू शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक किया गया। फूल, चंदन, भस्म, बेलपत्र, रुद्राक्ष, आभूषण और पारंपरिक वस्त्रों से बाबा का श्रृंगार किया गया। बाबा का अलौकिक रूप देख कई श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कुछ की आंखों से आंसू भी छलक पड़े।शाम को मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन हुआ। स्थानीय संकीर्तन मंडलियों ने भक्तिपूर्ण गीत गाए। “हर-हर महादेव”, “बोल बम”, “शिव शंकर भोलेनाथ” के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। देर रात तक श्रद्धालु भजनों में झूमते रहे। वातावरण शिवमय हो गया।पूजा समिति ने दर्शन, पेयजल, प्रसाद, सफाई और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी। स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने आयोजन में सहयोग दिया। युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह ने बताया कि सावन के हर सोमवार को विशेष पूजन होता है, लेकिन दूसरा सोमवार विशेष रूप से भव्य और ऐतिहासिक रहा। श्रद्धालुओं ने सुख-शांति, समृद्धि और वर्षा की कामना की।इस आयोजन से धार्मिक आस्था मजबूत हुई। सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता की मिसाल भी बनी। बाबा राजराजेश्वर स्थान आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। सावन में यहां भक्ति चरम पर होती है।

