
ऐतिहासिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न, उप निरीक्षक प्रमोद यादव ने जीता 5001 रुपए का पुरस्कार।
शरद बिंद
भदोही, दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के संकट मोचन मंदिर, दुर्गागंज में श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता और मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उप निरीक्षक प्रमोद यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और 5000 रुपये का नगद पुरस्कार अपने नाम किया। दंगल में दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के कुश्ती खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिसने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। विजेता पहलवानों में रमेश घराव, मनीष (मिर्जापुर), मुख्तार चौर, कमलेश (मिर्जापुर), उमा (जौनपुर), नन्हकू (मिर्जापुर), राम बाबू बिंद (प्रयागराज), राणा प्रताप सिंह (भदोही), चंदू (गोरखपुर), कुमारी अनीता (मिर्जापुर), कुमारी मुस्कान, कुमारी सरिता (लखनऊ), कुमारी निधि (वाराणसी), कुमारी रूबी, सचिन यादव (भदोही), मु. यासीन और गोमती (वाराणसी) शामिल रहे। इन सभी ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का आयोजन संकट मोचन मंदिर परिसर में किया गया, जहां मेला और कुश्ती दंगल ने स्थानीय लोगों के बीच उत्साह का माहौल बनाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संदीप कुमार बिंद, विंध्यवासिनी पांडे, समर जीत चौहान, राधेश्याम मौर्य, अकबर अली लल्लन, संतोष भुज और जवाहर लाल बिंद जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम लोलारख सिंह, प्रदेश सह प्रभारी, ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका बफाती अंसारी, आशीष जायसवाल और गोपाल सिंह ने निभाई।
यह दंगल न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक रहा, बल्कि पहलवानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को भी बढ़ावा दिया। दर्शकों की भारी भीड़ ने आयोजन की सफलता को और भी यादगार बना दिया।

