
शाहजहांपुर।जलालाबाद में एडीएम वित्त अरविंद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
बरेली रोड पर रोड के दोनों साइडों में ओर खंडहर रोड पर दोनों रोड़ पर लगभग़ 3 किमी रूट पर घंटों गरजी 2 जेसीबी ।
प्रशासन ने बरेली रोड ओर खंडहर रोड पर चलाये 2 बुलडोजर,दी अंतिम ओर सख्त चेतावनी।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जलालाबाद नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया।एडीएम अरविंद कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद जलालाबाद के ईओ एच.एन. उपाध्याय , अतिक्रमण प्रभारी नितिन शर्मा सहित पालिका के सैकड़ों कर्मचारियों की टीम ने बरेली रोड ओर खंडहर रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।एसडीएम प्रभात राय ने कहा कि नगर पालिका परिषद ओर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इसी तरह से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलता रहेगा,ओर अतिक्रमणकारी इसे अंतिम चेतावनी समझे ।
इस अभियान के दौरान सड़कों पर अवैध रूप से बने निर्माणों,दुकानों के बाहर रखे सामान और सड़क किनारे कब्जे को हटाया गया,प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया,जिससे पूरे नगर में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ।अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि यह अभियान शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए चलाया गया है।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय ने बताया कि आए दिन सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में बाधा और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।जिसे दूर करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।इस दौरान काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार,नायब तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल,ओर थाना जलालाबाद फोर्स सहित नगर पालिका परिषद जलालाबाद के श्याम सुंदर,सत्यम सिंह,सुधीर सिंह,नीतेश कटियार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे,ओर अतिक्रमण हटाने के लिए 2जेसीबी और 3ट्रालियां मौजूद रही ।।

