
फ्लिपकार्ट डिलीवरी विवाद में मारपीट और गाली-गलौज, तीन पर मुकदमा दर्ज।
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के आनंद डीह बाजार में 18 तारीख को फ्लिपकार्ट डिलीवरी को लेकर एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुरियावा क्षेत्र के अभोली गांव निवासी डिलीवरी बॉय विशाल कुमार गौतम पर आरोप है कि उसने सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के मनीष कुमार सिंह को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया मोबाइल डिलीवर नहीं किया। इस बात से नाराज मनीष और विशाल के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट और गाली-गलौज में बदल गई।
विशाल ने अपने चाचा राकेश कुमार और भाई करन कुमार के साथ मिलकर मनीष पर हमला किया। आरोपियों ने मनीष को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर बाजार में भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
दुर्गागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच की। जांच के बाद विशाल कुमार, राकेश कुमार और करन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 115(2), 352, और 351(3) के तहत दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से बाजार में तनाव फैल गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं। स्थानीय लोगों ने भी शांति की अपील की है।

