Thursday, December 18

बदायूँ।बाइक सवार कावरियों को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर तीन कांवरिया घायल।

  बाइक सवार कावरियों को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर तीन कांवरिया घायल।

बदायूं। रोहित मिश्रा 

जनपद के कस्बा म्याऊं में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन कांवड़ियों को मारी टक्कर तीनों कांवरिया गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगों ने म्याऊं पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल देख प्रथमिक उपचार के वाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

जिले के ब्लॉक समरेर के रहने वाले तीनों कांवरिया कछला गंगा घाट से जल लेकर पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर लौटते समय म्याऊं चौकी क्षेत्र के गांव बिचपुरी के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी ,सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां कांवरिया से बात करने पर उन्होंने बताया हम तीनों लोग समरेर ब्लॉक थाना दातागंज निवासी हैं आयुष (32) पुत्र रतनपाल आकाश (22) पुत्र चंद्रपाल प्रदीप (30) पुत्र कल्लू के हेड इंजरी हुई है जिसके कारण वह बेहोशी की हालत में था रविवार की रात कछला से जल भरकर सोमवार को जलाभिषेक करने के बाद घर लौट के समय ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं घायल कावरियों की सूचना पुलिस द्वारा उनके परिजनों को दी गई। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

वहीं थाना अलापुर की म्याऊं चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया बिचपुरी के पास ट्रैक्टर से तीन मोटरसाइकिल सवार कांवरिया घायल हुए थे परिवार को सूचना दे दी है प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *