Thursday, December 18

बदायूँ।27 जुलाई को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी आरओ व एआरओ की परीक्षा

27 जुलाई को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी आरओ व एआरओ की परीक्षा

बदायूँ। आगामी 27 जुलाई को 26 परीक्षा केन्द्रांे पर आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ व एआरओ) परीक्षा 2023 की तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी परीक्षा को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, निविघ्न, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए जनपद में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 10824 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एक ही पाली में पूर्वाह्न 9ः30 से अपराह्न 12ः30 तक होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक होंगे।

एडीएम ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर क्लॉक रूम की व्यवस्था होगी, मोबाइल ले जाने की अनुमति केवल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को ही होगी, अन्य कोई किसी को भी मोबाइल ले जाना व उसका उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।

एडीएम ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पूर्व में जाने की अनुमति होगी। पेपर का ट्रक पांच लेयर का होगा, पेपर खोलते समय की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही है। परीक्षा के उपरान्त गुलाब रंग की ओएमआर शीट आयोग को भेजी जाएगी, हरे रंग की ओएमआर कोषागार में जमा होगी तथा नीले रंग की ओएमआर अभ्यर्थी अपने साथ लेजा सकेंगे।

एडीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रांे व उसके आसपास सफाई व्यवस्था तथा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रांे के आसपास निरीक्षण कराकर व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को परीक्षार्थियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बसों के परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कॉपियां पुस्तक, नोट्स, पॉलिथीन बैग, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पत्रिकाएं, खाद्य सामग्री, गुटका कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ब्रीफकेस, कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। शासन स्तर से नामित अधिकारियों ने भी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा कर उनका संवेदीकरण किया।

इस अवसर पर केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *