
हरदुआ गांव में ट्रैक्टर-रोटावेटर हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही,दुर्गागंज।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में एक हृदय विदारक हादसे में 5 वर्षीय आयुष कुमार गौतम की ट्रैक्टर-रोटावेटर के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई। आयुष, गांव निवासी दिनेश कुमार गौतम को 5 पुत्री के बाद एक लड़का पैदा हुआ था जो इकलौता पुत्र आयुष था। घटना उस समय हुई जब आयुष गांव में खेत जोत रहे रामकुमार गुप्ता के बेटे गौरव के ट्रैक्टर पर बैठ गया। अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और रोटावेटर के नीचे आ गया, जिससे उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। इस भयावह हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही आयुष के परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुर्गगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में हादसा ट्रैक्टर पर बैठने के दौरान असावधानी का परिणाम बताया जा रहा है।
इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जागरूकता और सुरक्षा उपायों की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है शव का पंचायत नाम कर डेड बॉडी पोस्ट मार्टम के भेज दिया गया।

