Thursday, December 18

जौनपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, जियो टैगिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, जियो टैगिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश

जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए पौधरोपण कार्यों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण के एक सप्ताह के भीतर जियो टैगिंग की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी की जाए। जिन विभागों द्वारा जियो टैगिंग कार्य में कम प्रगति हुई है, उन्हें इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पौधरोपण स्थलों की सुरक्षा, नियमित सिंचाई और देखरेख हेतु सुदृढ़ प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में आर्द्रभूमियों के सीमांकन के लिए समिति गठन कर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि “कंप्रिहेंसिव प्रोटेक्शन प्लान” (समग्र संरक्षण योजना) तैयार कर सभी रोपित पौधों की दीर्घकालिक सुरक्षा और संवर्धन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पर्यावरण विशेषज्ञों तथा संबंधित समिति के सदस्यों ने भाग लिया और संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समयबद्ध कार्यान्वयन हेतु प्रतिबद्ध रहने की बात कही और वृक्षारोपण अभियान को जनांदोलन का रूप देने पर बल दिया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जमीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग करें और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *