
जातिसूचक गाली और मारपीट करने वाले दबंगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने भेजा जेल।
जौनपु।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तारा उमरी निवासी जयहिंद कुमार पुत्र रामसेवक ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर दो दबंगों के खिलाफ जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और पेशे से राजगीर मिस्त्री हैं।
पीड़ित के अनुसार 20 जुलाई 2025 को रविवार के दिन लगभग दोपहर 2 बजे जब वह लंच के लिए घर लौट रहे थे, तभी तारा बाजार चौराहे पर कांवड़ यात्रा को देखने के दौरान समरबहादुर यादव पुत्र जयराम यादव व रामधनी यादव पुत्र जयराम यादव ने उन्हें रोककर अभद्र और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा कि “चमारों की इतनी हैसियत नहीं कि वे चौराहे पर खड़े हो सकें”, और धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि दोनों आरोपियों ने लाठी व पौने से हमला किया, जिससे पीड़ित कई बार गिर पड़े और उठाकर भी पीटा गया। दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी।प्रकरण की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पूर्व विधायक भाजपा नेता दिनेश चौधरी के हस्तक्षेप से पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पीड़ित ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है तथा पुलिस की तत्परता की सराहना की है। मामले की जांच जारी है।

