
मानसिक स्वास्थ्य मेगा कैंप में 81 मरीजों का चेकअप, जागरूकता पर जोर।
शरद बिंद
भदोही। अभोली ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज (भानीपुर) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. चक के निर्देशानुसार एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व केंद्र अधीक्षक डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव ने किया, जबकि नोडल अधिकारी डॉ. ए.के. मौर्या के मार्गदर्शन में इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रियंका बिंद, ब्लॉक प्रमुख अभोली, और विशिष्ट अतिथि लोलारख सिंह ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि प्रियंका बिंद ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक रोग की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके रोकथाम के लिए समाज को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने भूत-प्रेत और अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी और मनोचिकित्सक से संपर्क कर इलाज कराने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया। डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बताया कि इस केंद्र पर जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम द्वारा प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए ओपीडी संचालित की जाती है।
मनोचिकित्सक डॉ. अभिनव पाण्डेय ने मानसिक रोगों के लक्षण, कारण और उपचार पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों के साथ भेदभाव और उपहास बंद होना चाहिए। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. अशोक परासर ने बताया कि समय पर परामर्श और उपचार से कई मानसिक रोग ठीक हो सकते हैं। उन्होंने झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों से बचने की सलाह दी। शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ और मनकक्ष द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, टेली मानस टोल-फ्री नंबर 14416 और मनकक्ष हेल्पलाइन नंबर 9118570599 के बारे में जनमानस को जागरूक किया गया।
शिविर में कुल 81 मरीजों का चेकअप किया गया। इस अवसर पर डॉ. विनोद यादव, डॉ. आरती बिंद, डॉ. देव जनी सरकार, डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ. अनीता, भीम जैसवार, संजीत शुक्ला, शोएब अहमद, मुकेश बिंद, दीपक यादव, महेश, शिव नाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

