Thursday, December 18

बलिया।नगरा में खुला ‘माया सेलिब्रेशन फैमिली रेस्टोरेंट’, स्वाद और शान का अनोखा संगम, विधायक संग्राम सिंह यादव ने किया उद्घाटन

नगरा में खुला ‘माया सेलिब्रेशन फैमिली रेस्टोरेंट’, स्वाद और शान का अनोखा संगम, विधायक संग्राम सिंह यादव ने किया उद्घाटन

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। घोसी रोड स्थित श्रीराम कॉम्प्लेक्स में अब स्वाद के शौकीनों के लिए एक नई और शानदार सौगात मिल गई है। “माया सेलिब्रेशन फैमिली रेस्टोरेंट” के नाम से एक भव्य रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है, जहां भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ चाइनीज़, मिष्ठान और कोल्ड ड्रिंक्स का भी भरपूर आनंद लिया जा सकेगा। इस रेस्टोरेंट की खासियत इसकी सिग्नेचर डिश “अप्पम” है, जो दक्षिण भारतीय स्वाद का अहसास कराती है।

रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने रेस्टोरेंट के सुरुचिपूर्ण वातावरण और स्वादिष्ट व्यंजनों की तारीफ की।

समारोह में कई गणमान्य और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अवलेश सिंह सुरील सरार्फ, उमेशचंद्र सरार्फ, संजय उपाध्याय, शशिकांत चतुर्वेदी, जियाउद्दीन रिजवी, विधायक सिकंदरपुर मिठाई लाल भारती, ब्यास जी गौड़, रविन्द्र यादव, रामनाथ पटेल, अरविंद यादव, बिरबल राम समेत अन्य लोगों की उपस्थिति ने उद्घाटन को खास बना दिया।

माया सेलिब्रेशन फैमिली रेस्टोरेंट को लेकर नगरवासियों में उत्साह है, क्योंकि यह रेस्टोरेंट केवल खाने का स्थान नहीं बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने की एक बेहतरीन जगह भी है। आधुनिक इंटीरियर, साफ-सफाई और उत्तम सेवा इसे अन्य स्थानों से अलग बनाती है।

रेस्टोरेंट प्रबंधन ने बताया कि यहां आने वाले हर ग्राहक को गुणवत्तापूर्ण भोजन, पारिवारिक माहौल और उचित मूल्य पर बेहतरीन सेवाएं देने का वादा किया गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के स्वाद का खास ख्याल रखा गया है।

विधायक संग्राम सिंह यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार देते हैं, बल्कि नगर की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में भी अहम योगदान करते हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट के स्वामियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुणवत्ता के साथ ईमानदारी से काम किया जाए तो कोई भी सपना छोटा नहीं होता।

समारोह में आए सपा नेताओं और स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों ने रेस्टोरेंट के व्यंजनों का स्वाद भी चखा और उसकी खूब तारीफ की। कई लोगों ने अप्पम को “स्टार डिश” बताया और इसे बार-बार खाने की इच्छा जताई।

नगर के लिए यह रेस्टोरेंट सिर्फ एक व्यावसायिक उपक्रम नहीं, बल्कि एक नया स्वादिक ठिकाना बनकर उभरेगा, ऐसा विश्वास वहां मौजूद हर व्यक्ति ने जताया।

कार्यक्रम के अंत में रेस्टोरेंट की ओर से सभी आगंतुकों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की गई थी, जिसने सबका दिल जीत लिया।इस रेस्टोरेंट के उद्घाटन के साथ ही नगरा के खानपान प्रेमियों को अब स्वाद के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। “माया सेलिब्रेशन फैमिली रेस्टोरेंट” हर वर्ग के लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनकर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *