रांची।आयुर्वेदिक औषधि पौधों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न।
आयुर्वेदिक औषधि पौधों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न।
रांची। जीवक आरोग्य महाविद्यालय, रांची के तत्वाधान में आयुर्वेदिक औषधि पौधों की कृषिकरण एवं प्रसंस्करण विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को औषधीय पौधों की पहचान, खेती, प्रसंस्करण तथा उनके व्यावहारिक उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को आनंदमार्ग प्रचारक संघ के आचार्य गुणाकारानंद अवधूत एवं सुसारी कोनगाड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन दिवस पर प्रशिक्षक अजय कलडुलना ने केंचुआ खाद बनाने की विधि विस्तारपूर्वक समझाते हुए बताया कि यह एक जैविक खाद है, जो खेती को उर्वरक बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। उन्होंने मशरूम की खेती की विधि और उसके विपणन से जुड़े पहलुओं की भी जानकारी दी। प्रथम दिवस के द्व...







