शाहजहांपुर ।ईद की नमाज़ में सजदे में झुके हजारों सर मुल्क में अमन ओ आमान के साथ मुल्क की सलामती की हुई दुआ
ईद की नमाज़ में सजदे में झुके हजारों सर मुल्क में अमन ओ आमान के साथ मुल्क की सलामती की हुई दुआ
मुजीब खान
शाहजहांपुर / रमजान के पवित्र माह की समाप्ति के बाद मनाया जाने वाला ईद उल फित्र का त्योहार जनपद में धूमधाम से शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ नगर की ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज के बाद मुल्क में अमन ओ आमान की दुआ के साथ मुल्क में भाईचारा कायम रखने और शांति की दुआ की गई इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
आज सुबह सात बजे से ही ईदगाह बड़े खुत्बे में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुस्लिम समाज के अधितकर लोग परंपरागत लिबास कुर्ता-पायजामा और सिर पर टोपी लगाए थे। ईदगाह के अंदर लोग कतारबद्ध होकर बैठ गए। शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने लोगों को ईद की नमाज का तरीका बताया।
फिर ईद की नमाज अदा कराई गई। इसके बाद मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की।...









