
पहले पुलिस को दी पत्नी ने पति के फांसी लगाकर जान देने की सूचना फिर हुई फरार , मुकदमा दर्ज
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के एक गांव में पति के फांसी लगाकर जान देने की सूचना देकर पत्नी मौके से फरार हो गई जिस पर पति की हत्या के शक में मृतक के परिजनों ने पत्नी सास ससुर और सालों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया हालांकि मुकदमा दर्ज कराने को लेकर परिजनों को पुलिस से काफी मशक्कत करनी पड़ी । बताया जा रहा जिस पत्नी पर हत्या का आरोप है वह मृतक की दूसरी पत्नी है। दोनों के बीच विवाद के कारण मृतक के परिजन उससे अलग रहते थे आज उसकी मौत की खबर सुनकर आए तो शव फंदे में लटका मिला जिस पर सभी लोगों दूसरी पत्नी सास ससुर और सालों को नामजद करते हुए मुकदमा लिखने पर अड गए और मृतक के परिवार के सैकडो लोग एकत्र होकर मृतक का शव कमरे में बंद करके हंगामा करने लगे इस लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची अंत में सभी नामजद आरोपियों पर मुकदमा कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सुबह खुटार थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में रहने वाले धनेश वर्मा (45 वर्ष) का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। बताया गया कि मृतक धनेश वर्मा की नगर के तिकुनिया चौराहे पर पेस्टीसाइड की दुकान है। गुरुवार को उनकी दूसरी पत्नी प्रीति देवी व उनके साले राजा व सीटू धनेश की दुकान पर आए। इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें विवाद को हो जाने पर धनेश के सालों ने उनकी जमकर धुनाई कर डाली। उधर धनेश के ससुर रमाकांत को जब विवाद की जानकारी मिली तो वह शाम को धनेश की दुकान पर पहुंचे। जहां से वह उन्हें जबरन उनके गांव लालपुर ले गए। वहां से धनेश तथा उनकी दूसरी पत्नी प्रीति किसी समय लौटकर घर पहुंचे। चूंकि धनेश की दूसरी शादी के बाद तथा आए दिन दोनों के विवाद के कारण घरवाले उनसे अलग रहते थे। इसलिए घरवालों को घटनाक्रम की कोई भी जानकारी नहीं है। जबकि शुक्रवार की सुबह धनेश के फांसी लगा लेने की बात थाना खुटार पर स्वयं उसकी दूसरी पत्नी प्रीति ने ही दी थी। इस बीच पुलिस को सूचित कर वह फरार बताई जा रही है। वहीं ससुर रमाकांत तथा उसके साले राजा व सीटू भी फरार बताए जा रहे हैं। उधर पत्नी द्वारा घटना की खबर मिलते ही थाना खुटार के कार्यवाहक थानाध्यक्ष रतीराम फोर्स के साथ गांव लालपुर पहुंचे। लेकिन वहां परिजनों को कुछ पता ही नहीं था। जब पुलिस ने उन्हें सारी बात बताई तो घरवालों ने कमरे में जाकर देखा कि धनेश का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ है। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन मृतक धनेश वर्मा के परिजनों ने मकान में ताला लगाकर उनकी पत्नी व उसके मायके वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घरवालों ने कहा जब तक मृतक की पत्नी प्रीति, ससुर रमाकांत तथा साले राजा व सीटू की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। जबकि खुटार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के थानों बंडा, पुवायां, सिंधौली थाने की पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी काफी देर तक परिजनों को समझाते रहे लेकिन परिजन उनकी दूसरी पत्नी व उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे। इस बीच फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। करीब छः घण्टे तक पुलिस अधिकारी समझाते रहे लेकिन परिजन नही माने। काफी समय के बाद अपना दल एस के नेता अभिजय सिंह पटेल के बहुत समझाने पर परिजन मृतक के पोस्टमार्टम के लिए माने। पुलिस ने मृतक के भाई सत्येन्द्र वर्मा की तहरीर पर मृतक की पत्नी प्रीति, ससुर रमाकांत, सास नामालूम, साला प्रियांशु उर्फ सीटू एवं राजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

