Friday, December 19

शाहजहांपुर।पुवायां विधायक चेतराम ने पीलीभीत बस्ती मार्ग से हरनाई मार्ग तक 10 किमी बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

पुवायां विधायक चेतराम ने पीलीभीत बस्ती मार्ग से हरनाई मार्ग तक 10 किमी बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

मुजीब खान

शाहजहांपुर / जनपद की पुवायां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक चेतराम वैसे भी अपने क्षेत्र के विकास पुरुष माने जाते है जनता की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर उसका समाधान करने के लिए प्रसिद्ध विधायक चेतराम ने आज पीलीभीत बस्ती मार्ग से बेला जोगराजपुर हरनाई मार्ग तक लगभग 10.10 किमी की सड़क का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृत लागत 1874.70 लाख का जनप्रिय पुवाया बटन दबाकर शिलान्यास किया गया ।

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश की दशा बदल गई पिछले 12 वर्षों में जितना विकास प्रदेश का हुआ है उतना आजादी के बाद से बनी अन्य सरकारों में नहीं हुआ उन्होंने कहा कि आज हम जो भी पुवायां क्षेत्र में कार्य कर रहे है यह सब यहां की जनता के उनके ऊपर जो कर्ज है उसके एवज में हम जनता का कर्ज उतार रहे है उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में पुवायां क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्यों के अलावा क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का समाधान भी उनके द्वारा किया गया है और यह कार्य जारी रहेंगे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य पति प्रवीण मिश्रा संटू , मंडल अध्यक्ष देव पटेल , सुआ मिश्रा , डब्बू सिंह , गुड्डू भईया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज त्रिवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी आशाराम वर्मा, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र मौर्या , रमेश कुमार रामभजन वर्मा , सरदार जोगा सिंह , मुनेश कुमार , सरदार सतनाम सिंह , कामता प्रसाद वर्मा , रजा , साजिद गाजी, ओम प्रकाश वर्मा , लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *