
रोडवेज बस यात्री हुआ जहर खुरानी का शिकार पुलिस ने सुनी तो बस को ले जाना पड़ा मेडिकल कालेज
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद की थाना कोतवाली की चौकी अजीजगंज बरेली मोड पुलिस की खराब कार्यशैली का एक बड़ा नमूना रात उस समय देखने को मिला जब एक रोडवेज बस चालक और परिचालक ने एक यात्री के जहर खुरानी के शिकार होने की सूचना चौकी पर दो जिस पर ड्यूटी के प्रति लापरवाह पुलिस कर्मियों ने साफ कह दिया कि इसे ले जाकर भर्ती करो हम क्या करे यात्री को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को बेचारे चालक और परिचालक को बस को ही मेडिकल कालेज के जाना पड़ा जहां उसे भर्ती कराया गया वही कोतवाली प्रभारी ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
रोडवेज परिचालक अनुज सिंह ने बताया कि यात्री ने कौशांबी से शाहजहांपुर तक का टिकट लिया था। बरेली के फरीदपुर में एक ढाबे पर रुकने के बाद यात्रियों की गिनती में एक यात्री कम मिला। जांच करने पर वह सीटों के बीच बेहोश पड़ा मिला। संदेह है कि बगल की सीट पर बैठे यात्री ने इस वारदात को अंजाम दिया और रास्ते में उतर गया।
परिचालक ने बरेली मोड़ पुलिस चौकी पर बस रोककर सूचना दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बिना जांच किए मेडिकल कॉलेज जाने को कह दिया। मेडिकल कॉलेज के बाहर एम्बुलेंस का लंबे समय तक इंतजार करने के बाद बस को परिसर के अंदर ले जाना पड़ा। परिचालक ने बताया कि पुलिस ने यात्री का बैग भी चेक नहीं किया। जिससे उसकी पहचान हो सकती थी।

