
समाजसेवी विनय अग्रवाल द्वारा मेडिकल कालेज में लगाए गए प्याऊ का एडीएम अरविंद कुमार ने किया उद्घाटन
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के मेडिकल कालेज में समाजसेवी विनय अग्रवाल द्वारा मरीजों और उनके तीमारदारों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई जिसका आज अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया इससे पूर्व समाजसेवी विनय अग्रवाल द्वारा संचालित की जा रही 10 रूपये थाली भोजन के पारी रसोई में एडीएम ने अपने हाथो से लोगो को भोजन वितरित करके स्वयं भी आम जनमानस के साथ भोजन किया इसके साथ रसोई के नियमानुसार भोजन के बाद स्वय की थाली धोने की प्रथा को कायम रखते हुए एडीएम ने जिस थाली में भोजन किया था उसे स्वयं अपने हाथों से धोकर रखा।
आपको बताते चले कि नगर प्रमुख समाजसेवी विनय अग्रवाल द्वारा मेडिकल कालेज में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के 10 रुपए में भरपेट भोजन को व्यवस्था करते हुए परी रसोई का संचालन शुरू किया था जिसका शुभारंभ प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया गया था । इस समय भीषण गर्मी में मरीजों और तीमारदारों को शीतल जल उपलब्ध करने के लिए उन्होंने एक प्याऊ की व्यस्था करी जिसका शुभारंभ आज अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया और रसोई में स्वयं अपने हाथों से लोगो को थाली वितरण करते हुए जनता के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि समाजसेवी द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा आज के जमाने में 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराना बड़ा काम है लेकिन उनके द्वारा ऐसा किया जा रहा इसके साथ भोजन को स्वादिष्टता को भी बरकरार रखा गया है ।कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विनय अग्रवाल अंकुर कटियार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

