Friday, December 19

बदायूं।सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को दी जाएगी प्राथमिकता : डीएम

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को दी जाएगी प्राथमिकता : डीएम

नवागत जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय ने ग्रहण किया जनपद का कार्यभार

बदायूं / जनपद के नवागत जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने आज कोषागार में जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। इसके साथ ही, विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि जनसुनवाई एवं आईजीआरएस के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

आपको बताते चले कि कल सरकार द्वारा बड़े प्रशानिक फेरबदल में 9 माह पूर्व जिला अधिकारी बनी निधि श्रीवास्तव का स्थानांतरण करते उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर 2014 बैच के आई ए एस अवनीश कुमार राय को जनपद का जिला अधिकारी बनाया गया है इससे पूर्व अवनीश कुमार राय जनपद इटावा के जिला अधिकारी रह चुके है जहां से सीधा उन्हें बदायूं जिला अधिकारी के पद पर भेजा गया है। कोषागार में जनपद का चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने विषय में बताते हुए कहा कि मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले है और वर्ष 2014 के आईएएस हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह सिविल सेवा में आए थे। वह झांसी में नगर आयुक्त के अलावा श्रावस्ती में सीडीओ के अलावा अयोध्या और हापुड़ में एसडीएम भी रह चुके हैं। वर्ष 2022 से वह इटावा जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। अब उन्हें बदायूं जिलाधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *