Friday, December 19

बलिया।पथ संचलन:आरएसएस स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन, हिंदू समाज को जाग्रत एवं संगठित करने का आह्वान किया

पथ संचलन:आरएसएस स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन, हिंदू समाज को जाग्रत एवं संगठित करने का आह्वान किया

 मंटू मिश्रा बैरिया बलिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) बैरिया इकाई की ओर से सोमवार को समाजिक समरसता के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ. भीमरावअंबेडकर की जयंती पर स्वयसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश मे समागम व पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर राष्ट्र को मजबूत करने के लिए समाज में एक जुटता का संदेश दिया।पथ संचलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कमला कांत ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। पथ संचलन बैरिया तहसील से शुरू हुई, जो मैनेजर सिंह स्मारक होते हुए बीबी टोला, रानीगंज बाजार के रास्ते जूनियर हाईस्कूल कोटवा के मैदान पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कोटवां प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता व समाज के अन्य लोगो द्वारा रानीगंज बाजार में पुष्प वर्षा की गई। भारत माता की जय तथा कवन चले भाई कौन चले भारत मा के लाल चले का उद्घोष किया। एकल गीत मयंक व अमृत वचन डॉ. संजीत की देख-रेख में प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा महान है। आज के दिन समाज को एक सूत्र मे बांधने वाले भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन है उस महान पुरुष के कृति को हम सब याद कर रहे है। उन्होंने बाबा साहब का कृति पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अरुणमाणि, राजीव, बलिया विभाग प्रचारक अम्बेश, जिलाप्रचारक अखिलेश्वर, सह जिला कार्यवाह सौरभ, जिला घोसप्रमुख रामकुमार, विभाग गौ सेवा प्रमुख कमलाकांत, नगर प्रचारक गगन, खण्ड विस्तारक अरुण,राणा दिब्यन्त प्रताप आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *