
जले हुए ट्रांसफार्मर के लिए सेमरा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
उपकेंद्र घेराव की दी चेतावनी
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के मिश्राइनपुर विद्युत उप केंद्र से जुड़े सेमरा गांव के गौतम बस्ती में लगा 16 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर करीब एक महीने से जल गया है जिससे बस्ती में अंधेरा छाया रहता है।गर्मी से और मच्छरों के कारण नीद लोगो की पूरी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदल कर नहीं लगाया गया तो तो हम उपकेंद्र का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। दर्शन करने वालों में राजकुमार, ओमप्रकाश, राम जी, अमन, विनीत,विनोद कुमार ,संदीप, आकाश, रंजीत, श्याम सुंदर,विजय कुमार, मीरा देवी,राम कैलाश ,बबलू ,अशोक, सीता देवी, मीरा देवी, रतना देवी, मीरा, शीला देवी आदि लोग रहे।

