Wednesday, December 17

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों को खेती की नवीन तकनीकी व नवीन किस्मों की जानकारी देना : सुरेश खन्ना

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों को खेती की नवीन तकनीकी व नवीन किस्मों की जानकारी देना : सुरेश खन्ना

गन्ना शोध परिषद में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मुख्यमंत्री गन्ना विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ 

मुजीब खान

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग द्वारा गन्ना किसानों को हाईटेक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री गन्ना विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमे पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 1520 मास्टर ट्रेनर तैयार किया जायेंगे जो अन्य ट्रेनर तैयार करेंगे इनके द्वारा तैयार ट्रेनर गांव गांव जाकर गन्ना कृषकों को गन्ना फसल की तकनीकियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षित उनको हाईटेक बनाने का काम करेंगे जिसका शुभारंभ आज प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया गया वित्त मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर बीके शुक्ल निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली राजीव राय, सहायक निदेशक किसान गन्ना प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर पीके कपिल जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार मिश्रा डॉ व संजीव कुमार पाठक द्वारा बुके देकर स्वागत किया इस दौरान वित्त मंत्री पहले फीता काटा और उसके बाद दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मौजूद ट्रेनरों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त करने और प्रशिक्षण प्राप्त कराने वालो को विशेष टिप्स दिए ।

आपको बताते चले कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान क्रेंद्र के वैज्ञानिक गण , सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

वित्त मंत्री द्वारा अपने संविधान के दौरान बताया गया कि बताया गया कि पूरे प्रदेश में सभी गन्ना विकास परिषदों से कुल 1520 मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे। यह मास्टर ट्रेनर सभी गन्ना क्षेत्र की न्यायपंचायत-वार कृषकों को प्रशिक्षण देंगे। उसके वही ट्रेनर गांव गांव जाकर कृषकों को ट्रेंड करेंगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों को गन्ना खेती की नवीन तकनीकी एवं नवीन गन्ना किस्मों की जानकारी देना एवं गन्ना खेती को अधिक लाभकारी बनाने हेतु कृषकों को प्रशिक्षित करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से गन्ना विकास विभाग की मुख्य योजनाओं, गन्ने की उन्नत किस्मों की पहचान व गुण, विभाग के गोदामों में उपलब्ध कृषि निवेश, गन्ने के साथ विभिन्न फसलों की सहफसली खेती, गन्ने में लगने वाले मुख्य रोग एवं कीट प्रबन्धन, गन्ना बुवायी की विभिन्न विधियों आदि की जानकारी दी जायेगी।

 बीके शुक्ल निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर द्वारा विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुये जानकारी दी गयी कि जनपद की सभी गन्ना विकास परिषदों से गन्ना पर्यवेक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जायेगा, जो आगे चलकर न्याय पंचायत स्तर पर बेहतर खेती के लिये कृषकों को प्रशिक्षित करेंगे।

कार्यक्रम से पहले दिन उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली राजीव राय गन्ने की जैविक एवं प्राकृतिक खेती का महत्व बताते हुये विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि रसायनों का अत्यधिक प्रयोग गन्ने से मित्र कीट एवं लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, इसके साथ ही जल एवं वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। जहरीले रसायनों से उत्पादित फसलें मानव जीवन के लिये अत्यधिक घातक हैं।

कार्यक्रम का संचालन गन्ना शोध परिषद के संजीव पाठक द्वारा किया गया अंत में जिला गन्ना अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम के दौरान बीके शुक्ल निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली राजीव राय, सहायक निदेशक किसान गन्ना प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर पीके कपिल जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार मिश्रा डॉ संजीव कुमार पाठक, वैज्ञानिक अधिकारी यू पी सी एस आर शाहजहांपुर, डॉ अजय कुमार तिवारी वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर जी एन गुप्ता वैज्ञानिक अधिकारी, प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा प्रगतिशील कृषक सरताज खान मानवेंद्र त्रिपाठी सचिव रोजा लालचंद उपाध्याय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोजा सर्वेश कुमार शर्मा विकास निरीक्षक निगोही मनीष कुमार शुक्ला ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तिलहर विनोद कुमार यादव सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड पुवाया सुभाष यादव प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल पुवायां, सहायक चीनी आयुक्त शाहजहांपुर नीरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *