
चेकिंग के दौरान सिपाही द्वारा डंडा चलाने से अनियंत्रित हुई बाइक डंफर में घुसी महिला की कुचलकर हुई मौत
नाराज लोगों ने जाम किया हाइवे ने जाम किया हाइवे भड़की विधायक सलोना बोली पुलिस ने लूट मचा रखी है
मुजीब खान
शाहजहांपुर / वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी के द्वारा बाइक पर डंडा चलाने से अनियंत्रित हुई बाइक एक डंफर में घुस जाने बाइक पर बैठी महिला की डंफर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जिस पर पुलिस से नाराज लोगों ने हाइवे जाम कर दिया मौके पर पहुंची तिलहर क्षेत्र की बीजेपी विधायक सलोना कुशवाह पुलिस की अमानवीय कार्यशैली को लेकर बेहद नाराज हुई और आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की बात कही रविवार देर शाम हुई इस घटना से नाराज हुए लोगो हाइवे जाम कर दिए जिसके कारण कई किलोमीटर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई रात करीब 11 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन और उप जिला अधिकारी के आश्वासन पर जाम खुल सका।
घटना थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम जठिया के पास रविवार देर शाम की है जहां प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीशा देवी व बेटे किशन के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। निगोही से 14 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर-पीलीभीत सीमा के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर सिपाही ने डंडा चलाया तो बाइक अनियंत्रित होने से अमरीशा सड़क पर गिर गई और पीछे से आए डंपर से बाइक टकराने के बाद उनके सिर के ऊपर से पहिया निकल गया। महिला की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। वाहन चेकिंग के नाम पर भड़के ग्रामीणों ने लिपुलेख-भिंड हाईवे पर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। विधायक ने पहुंचकर इंस्पेक्टर से नाराजगी जताई और सिपाही पर कार्रवाई के लिए कहा। रात करीब साढ़े 10 बजे के बाद जाम खुल सका। हादसे में अमरीशा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण पहुंचे तो हंगामा शुरू कर दिया। प्रदीप ने रोते हुए सिपाही द्वारा डंडा मारने की बात बताई तो लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। कुछ देर में शाहजहांपुर और पीलीभीत मार्ग पर वाहनों की लंबी जाम लग गई। रोडवेज बस से लेकर डग्गामार वाहन, बाइक सवार और लग्जरी कारें तक फंस गई। नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
समझाने आए दो दरोगा भी भीड़ की नाराजगी को देखकर कुछ बोल नहीं सकें। सीओ सदर प्रयांक जैन और एसडीएम जीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने डीएम को मौके पर आने की मांग रखी, साथ ही कहा कि 50 लाख रुपये मुआवजा, पुलिस बल पर कार्रवाई की जाए।
विधायक बोलीं पुलिस ने लूट मचा रखी है
महिला की हादसे में मौत के बाद हुए हंगामे की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाह मौके पर पहुंची और पीड़ितों से जब जानकारी हुई कि घटना का दोषी एक पुलिस कर्मी है तो इस बात को सुनकर वह आग बबूला हो गई और इंस्पेक्टर निगोही पर जमकर कर बरसते हुए बोली कि मना किया था कि सहालग चल रही चेकिंग न को जाए लेकिन धन उगाही के लिए अपने पुलिस को छूट दे रखी पुलिस ने लूट मचा रखी है अब मार दिया न एक महिला को जिंदा करके दिखाइए पुलिस ने खिलबाड़ मचा रखा कार्यवाही करिए सिपाही पर उसे तत्काल निलंबित करिए।

