
मेरठ में पुलिस के पास पहुंचा गौरव बोला पत्नी से बचा लीजिए घर आते है गंदे लोग पीते है शराब मार डालेगी मुझे
मुजीब खान
मेरठ / उत्तर प्रदेश का जनपद मेरठ इस समय पत्नियों द्वारा अजब गजब ढंग से पतियों की हत्या किए जाने को लेकर सुर्खियों में है इन घटनाओं के कारण अन्य पतियों में भी खौफ देखने को मिल रहा है ऐसा लगता है कि इस जनपद की पत्नियां अपने पति के खून की प्यासी हो गई है एक के बाद एक नया मामला सामने आ रहा है जिसमें एक मामला कल शाम निकल कर समाने आया जिसमें एक पति ने पुलिस को पत्र देकर फरियाद लगाई कि साहब उसको उसकी पत्नी से बचा लीजिए वह उसे मुस्कान की तरह मार डालने का प्लान बना रही है व्यक्ति की बात सुनकर पुलिस एक्टिव हो गई क्योंकि अभी हाल में ही मुस्कान रस्तोगी और रविता द्वारा इसी जनपद में अपने पतियों की निरशंस हत्या की गई थी जो आज पूरे भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है पति द्वारा पुलिस को जो फोटोग्राफ उपलब्ध कराए गए उसमें जो अवगुण दिखाई दे रहे है वह किसी आम महिला में नहीं देखे जा सकते जिसको देखकर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है क्योंकि पुलिस नहीं चाहती कि अब मुस्कान और रविता की तर्ज कोई और पत्नी अपने पति के खून की प्यासी न बन पाए आरोप लगाने वाला एक प्रकाशन कंपनी का मैनेजर गौरव शर्मा है जिसने अपनी पत्नी रितांशी पर अवैध संबंध, नशाखोरी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और हत्या की साजिश रचने जैसे संगीन इल्जाम लगाए हैं। गौरव का दावा है कि उनके पास पत्नी की करतूतों के पुख्ता सबूत हैं, और उन्हें अपनी जान का खतरा है।
मामले में मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी गौरव शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 2012 में जागृति विहार की रितांशी शर्मा के साथ हुई थी। शुरूआती एक साल तक रितांशी परिवार में रही. लेकिन उसके गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए घर से गायब रहने जैसे व्यवहार के कारण गौरव को अलग मकान लेना पड़ा।
गौरव का आरोप है कि अलग रहने के बाद भी रितांशी का व्यवहार सुधरा नहीं। वह अक्सर कई दिनों तक घर से गायब रहती और गौरव की अनुपस्थिति में पुरुष मित्रों के साथ नशा करती थी। पड़ोसियों की शिकायत पर गौरव ने अपने 12 वर्षीय भतीजे वंश शर्मा को गांव से बुलाया, जो उनके घर पर रहने लगा। भतीजे के खुलासे ने गौरव को झकझोर दिया. बच्चे ने बताया कि जब गौरव बाहर होता था, तो रितांशी के पास गंदे लोग आते हैं और कमरे में बंद होकर शराब पीकर अश्लील बातें करते हैं। जब गौरव ने पत्नी का फोन चेक किया तो उनके होश उड़ गए रितांशी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर चार पुरुषों आशीष उर्फ सनी, राज वर्मा, कुलदीप चौधरी और अमन सिंह के साथ अवैध संबंधों के सबूत मिले गौरव ने बताया कि उनके पास 1200 पेज के स्क्रीनशॉट और कई वीडियो हैं, जो इन आरोपों की पुष्टि करते हैं। सबसे गंभीर आरोप यह है कि रितांशी के पास दो अवैध पिस्टल हैं, जो कथित तौर पर उनके किसी पुरुष मित्र की हैं। गौरव ने दावा किया कि रितांशी और उनके साथी उनकी हत्या कर 40 लाख रुपये के ट्रैवल इंश्योरेंस की रकम हड़पने की साजिश रच रहे हैं। गौरव ने यह भी बताया कि 2013 में रितांशी ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल किया था। दबाव में गौरव को समझौता करना पड़ा, जिसमें रितांशी ने दो लाख रुपये का चेक, तीन लाख रुपये नकद और आठ तोला सोना अपने पिता और भाई को सौंपा था। गौरव के मुताबिक, 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने उनसे मारपीट की और उनकी मां-बहन को अपशब्द कहे गौरव ने एसएसपी से तत्काल कार्रवाई और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए रितांशी और उनके साथी जिम्मेदार होंगे। वही इस नए मामले को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई जिसपर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि ‘आज एसएसपी ऑफिस पर एक गौरव शर्मा नाम के व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र को जांच के लिए थाना भावनपुर भेजा गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

