बरेली सेंट्रल बैंक के एसी से हुए शॉट सर्किट से लगी आग मचा हड़कप दमकल ने पाया आग पर काबू
बरेली सेंट्रल बैंक के एसी से हुए शॉट सर्किट से लगी आग मचा हड़कप दमकल ने पाया आग पर काबू
मुजीब खान
बरेली / आज सुबह तड़के महानगर के रायसेन इलाके में मौजूद सेंट्रल बैंक के एसी में हुए शॉट सर्किट के कार आग लगने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया जल्द ही आग पर काबू पाने के कारण बैंक की तिजोरी और सभी दस्तावेज सुरक्षित बच गए ।
बैंक की ऊपरी मंजिल पर एक निजी स्कूल है। घटना सुबह जल्दी होने के कारण स्कूल में कोई छात्र या स्टाफ मौजूद नहीं था। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल सहित बैंक के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड से करीब एक घंटे में काबू पाया।...




